आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2023

शोक की घटना पर ज्योति मित्र ने संपन्न कराया नेत्रदान

 शोक की घटना पर ज्योति मित्र ने संपन्न कराया नेत्रदान

2. परिवार में जागरूकता से,सम्पन्न हुआ नेत्रदान 

पंजाबी कॉलोनी,रामगंज मंडी निवासी मिठाई नमकीन के व्यवसायी रमेश चंद पोरवाल (64 वर्षीय) का दोपहर कोटा में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया,जिसके उपरांत उनके चचेरे भाई और शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था के ज्योति-मित्र दिनेश डबकरा 'डिस्को' ने बड़े भाई शिवनारायण और बाबूलाल को तुरंत ही नेत्रदान के कार्य के लिए समझाया । 

परिवार के सभी सदस्य काफी समय से नेत्रदान के कार्य से जुड़े हुए हैं,इसलिये नेत्रदान के लिए भी तुरंत ही सहमति बन गयी,परंतु सभी की इच्छा थी कि नेत्रदान का कार्य रामगंज मंडी स्थित निवास पर संपन्न हो । जिससे परिवार और शहर के अन्य लोग भी नेत्रदान के प्रति प्रेरित हों ।

परिवार की इच्छा जानकर दिनेश जी ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को कोटा में सूचना दी, उसके उपरांत कोटा से रामगंज मंडी के लिए टीम रवाना हुई और रमेश जी के निवास स्थान पर उनके नेत्रदान की प्रक्रिया को  पूरा किया गया ।

नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में भारत विकास परिषद के संजय पतिरा,संजय विनायका और प्रकाश धारीवाल जी का भी सहयोग रहा । 

संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत ने बताया कि,एक सप्ताह में यह शहर से दूसरा नेत्रदान है, गुरुवार 23 फ़रवरी को रामगंजमंडी निवासी श्रीमती सीता देवी का नेत्रदान भी संस्था के सहयोग से संपन्न हुआ था,ज्ञात हो कि रामगंजमंडी शहर में अभी तक 30 पुण्य आत्माओं का नेत्रदान संपन्न हो चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...