आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2023

स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के नियमो में सरलीकरण-उप निदेशक

 

स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के नियमो में सरलीकरण-उप निदेशक
हरिओम गुर्जर के डी अब्बासी
कोटा, फरवरी। प्रेस क्लब कोटा का स्नेह मिलन एवं सदस्यता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने कहा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार आमजन को जागरूक करते हैं, लेकिन कई बार मुझे महसूस होता है कि पत्रकार स्वयं अपने लिए जागरूक नहीं होते। जबकि उन्हें समय निकालकर अपने लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट मैं पत्रकारों को लेपटॉप और टेबलेट देने की घोषणा की है, साथ ही गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी का लाभ दिया जा रहा है, वहीं ६० वर्ष से अधिक आयु के और लगातार दस वर्षों से अधिस्वीकृत पत्रकारों को 15 हजार रूपये पेंशन दी जा रही है। यही नहीं राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण में भी सरलीकरण करते हुए 45 वर्ष से घटाकर उम्र 40 वर्ष कर दी है। जिससे पत्रकारों को लाभ मिल रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बीएस झाला व अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम ंिसह गुर्जर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेस क्लब की स्थापना के 47 वर्ष के उपलक्ष में सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रेस क्लब के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार बीएस झाला ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निडर और निर्भीक होकर कार्य करना चाहिए, यदि वास्तव में कोई पत्रकार पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सफल होने के लिए ईमानदार मेहनत और निष्ठा की जरूरत है। उन्होंने शिमला, चंडीगढ़ के प्रेस क्लब की तर्ज पर कोटा प्रेस क्लब में गतिविधियां संचालित करने और अपने सोर्स डवलप करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रेस क्लब को सहयोग देने पर प्रेस क्लब के संस्थापक सचिव रहे स्व. मुनीश जोशी की धर्मपत्नि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुशीला जोशी एवं प्रेस क्लब को सहयोग देने वाली सदस्य श्रीमती माधवी सिंह का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...