नाम ,, श्रीमती रिज़वाना अख्तर ,, आयु 58 वर्ष , वरिष्ठ अध्यापिका , राजकीय गर्ल्स सीनियर सकेंडरी स्कूल विज्ञाननगर कोटा , राजस्थान पत्नी अख्तर खान अकेला , निवासी 2 थ 15 मैन रोड विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005 मोबाइल नंबर 9829086339 , 9588203695 , योग्यता ,, एम ऐ उर्दू , बी ऐड , डिप्लोमा , फ़ारसी ,,
2 अप्रेल 1988 से निवाई तहसील , टोंक ज़िले के अरनिया नील में थर्ड ग्रेड टीचर , 29 अगस्त 1988 से प्राथमिक विद्यालय , काचरिया टोंक , में थर्ड ग्रेड टीचर , 29 अक्टूबर 1988 से ग्राम मोटूका , टोंक में थर्ड ग्रेड टीचर,, 29 अक्टूबर 1991 से कोटा लाडपुरा तहसील अरणखेड़ा में थर्ड ग्रेड टीचर , 2 अगस्त 1992 से तहसील लाडपुरा ताथेड़ कोटा स्कूल में थर्ड ग्रेड टीचर , 9 जुलाई 1999 से तहसील लाडपुरा बोरखंडी कोटा में थर्ड ग्रेड टीचर ,,8 नवम्बर 2000 से केथून सीनियर गर्ल्स स्कूल कोटा में , वरिष्ठ अध्यापिका उर्दू टीचर , , 5 अक्टूबर 2002 से गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल टिपटा में वरिष्ठ अध्यापिका उर्दू , 13 जुलाई 2015 से गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोलोना में वरिष्ठ अध्यापिका ,,19 सितम्बर 2015 से गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिपटा में वरिष्ठ अध्यापिका , 23 अक्टूबर 2015 से आज दिनांक तक , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विज्ञाननगर कोटा में नियुक्त है , इनके प्रथम पोस्टिंग से आज दिनांक तक , सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम सो फीसदी रहा है , जबकि स्कूली बच्चों के लिए , यह आवश्यकता पढ़ने ,पर पात्र बच्चों की फ़ीस , ड्रेस , किताबें और , बिमारी के अवसर पर , इलाज वगेरा की भी व्यवस्था करती रही हैं ,, यह बैडमिंटन की प्लेयर के साथ , उर्दू साहित्य की ज्ञाता है , फ़ारसी भाषा , के अलावा , इंग्लिश ,, उर्दू , अरबी का भी इन्हे सम्पूर्ण ज्ञान है , रिज़वाना अख्तर , स्कूली समय पर , समय की पाबंदी के साथ ,, स्कूल पहुंचना , अनुशासित तरीके से जो भी ज़िम्मेदारी इन्हे दी जाए , उसे कर्तव्यबद्ध तरीके से ,, सम्पादित करना अपना धर्म समझती है , यही वजह है , के स्कूली स्टाफ के साथ साथ , स्कूली बच्चों में , हमेशा लोकप्रिय रही हैं , ,, इनकी परवरिश का ही नतीजा है , के इनके पुत्र , वरिष्ठ इंजीनियर , पुत्री एलोपेथी डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर है ,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 फ़रवरी 2023
नाम ,, श्रीमती रिज़वाना अख्तर ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)