आज दिनांक 26 फरवरी रविवार को मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित MCT क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मोहतरम जनाब जुबेर अहमद साहब काजी ऐ शहर कोटा के मुबारक हाथो से किया गया | ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी हाजी मुख्तार हुसैन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की इस क्लिनिक पर OPD रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 50 रु रहेगी तथा सभी प्रकार का इलाज, जांचे व् दवाइया रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएँगी, क्लिनिक का शुभारम्भ मकान न 3-H-8, मिनी मोटर मार्किट के पास, विज्ञानं नगर, कोटा में किया गया है।
उद्घाटन समारोह में विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, श्रीमती राखी गौतम सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सिरोही से अल्पसंख्यक संघ के अध्यक्ष इम्तियाज अली, पंचायत अंसारियान समिति अध्यक्ष लियाकत अंसारी, सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के हाजी गफ्फार मिर्जा, शिक्षाविद शफी खान चिल्ड्रन स्कूल, जमात-ए-इस्लामी से शाकिर मिर्जा, बूंदी से राशिद सिद्दीकी व् रज़िया खातून, गुडगाँव से मोहम्मद शफी, इंदौर से वाज़िद अली, समाज सेवी मोहम्मद शफी, झालरापाटन से मोहम्मद इमरान, इकलेरा से तोसीफ अगवान, गुलाबपुरा से हाजी जहूर आलम, देवली से डॉ माहिर हुसैन, फिरोज उद्दीन डीवाईएसपी (आईबी) ने समारोह में शामिल होकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और शुभ कामनाये दी ।
अन्य अथितियो में नूरी जमा मस्जिद के सदर मौलाना अशरफ, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति विज्ञानं नगर के प्रधान जरनैल सिंह, हनुमान मंदिर समिति विज्ञानं नगर के नरेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद कपिल शर्मा, मनोज गुप्ता, साहिब हुसैन, जरगाम अहमद, सोनू अब्बासी, जोगेंद्र बीरवाल जोंटी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, पूर्व वार्ड पार्षद उमर CID, मोहम्मद हुसैन, रिहाना खान, रेखा लखेरा, शहनाज़ कुरैशी, आसिफ मिर्जा, समाज सेवी गज़ाला खान, अब्बासी समाज समिति से अधिवक्ता अतीक अहमद, अल सेहत कमिटी से हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी निजामुद्दीन, टू व्हीलर पार्ट्स एसोसिएशन से सूफी ज़ाहिर अहमद, वेव क्लासेज के चेयरमैन फरीद अब्बासी, YGN ग्रुप से अरशद अंसारी, आसफिया वेलफेयर सोसाइटी के जिम्मेदार श्री अब्दुल रहमान, अंजुमन इस्लामिया कोटा जंक्शन के सदर हाजी मोहम्मद उमर, हाजी शमी अहमद, निजामुद्दीन अंसारी, अलफलाह सोसायटी के सदर साबिर खिलजी, जावेद खान, ऑटो यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना अनीस राईन, अल्फलाह ट्रस्ट से सीए इस्लाम खान साहब, मुजफ्फर राईन, किफ़ायत शेख, कोटा एम् आर टीम के तोसीफ भाई, पयामे इंसानियत से मोहम्मद इल्यास, जाकिर हुसैन सोसाइटी के अध्यक्ष हाकिम बख्श व् हाजी उमरदीन, फ़ातेहान सोसाइटी के अध्यक्ष रहीम खान, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट नाजिम उद्दीन सिद्दीकी, समाज सेवी समीउल्लाह अंसारी, समाज सेवी अल्ताफ हुसैन, रेडियो अनाउंसर तरन्नुम नाज़ आदि ने इस समारोह में शिरकत की और खुशी का इजहार किया|
ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन जनाब सलीम अब्बासी ने बताया की जनाब जुबेर अहमद साहब ने अपने ख्यालात पेश करते हुए जानकारी दी कि मरहूम काजी अनवार अहमद साहब के पास जब मिल्लत ट्रस्ट के जिम्मेदारों ने मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मंसूबा उनके सामने रखा तो उन्होंने ने सलाह दी कि आप छोटे हॉस्पिटल से शुरुआत कीजिए उनकी इस बात को मद्दे नज़र रखते हुवे एक छोटी शुरुआत आज की जा रही है MCT क्लीनिक के उद्घाटन के साथ| आज मुझे क्लिनिक का उद्घाटन करते हुवे बड़ी खुशी महसूस हो रही है और मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि यह छोटा सा क्लीनिक आने वाले वक्त में एक बड़े हॉस्पिटल में तब्दील हो|
आज के उद्घाटन समारोह में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद यूनुस अंसारी, कोटा मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर निर्मल कुमार गुप्ता, आयुर्वेद पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर आरबी गुप्ता, कोटा के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एन डी पठान, डॉक्टर अनवारूल हक, डॉ शाहेमिना, डॉ सिमी अनवर, डॉ जावेरिया अख्तर, सर्जन डॉक्टर आमिर पठान, डॉक्टर अब्दुल रब, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इमरान खान, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर बासीवाल, डॉ सिद्दीक अंसारी, नेनवा से एम् डी अंसारी, डॉ आशिमा खान विशेष रूप से उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)