जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, जन सेवा समिति का गठन
कोटा । जनसेवा समिति कार्यकारिणी का गठन केशोरायपाटन रोड गिरधरपुरा वीआरएस फार्म हाउस में किया गया।
समिति के अध्यक्ष मनोज जैन टोंग्या ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष महावीर जैन महामंत्री रविंद्र लुहाडिया सहमंत्री अनिकेत सबदरा प्रचार मंत्री राजकुमार पाटोदी कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन कार्यकारिणी सदस्य अशोक पहाड़िया, राजेंद्र कुमार डंडा, पदम जैन, ऋषभ बाकलीवाल, जम्मू सोनी को सर्वसहम्मति से मनोनीत किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज जैन टोंग्या ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य जनहित में कार्य करना है जिसके तहत वृद्धजनों की सेवा विधवा महिलाओं पेंशन, अनाथ बच्चों को भोजन कपड़े शारीरिक संबंधित मदद करना, असहाय व लाचार व्यक्तियों की मदद करना मेन उद्देश्य है समिति में 20 व्यक्तियों का चयन किया गया है जिसमें शहर के जाने-माने उद्योगपति डॉक्टर इंजीनियर व समाजसेवी शामिल है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण के अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति जब जन्म लेता है तो बिल्कुल खाली होता है और जब इस दुनिया से विदा लेता है तो उसके साथ उसके कर्म उसका पुण्य बुजुर्गों की दुआएं व असहाय पिडित व्यक्तियों की जो मदद आपने की वह आपके साथ जाती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटा शहर के जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी अशोक जैन पहाड़िया ने अध्यक्ष मनोज जैन टोंग्या सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से आपने जो पहल की है वह आपके काबिल है जिस तरह के कार्य आप करने जा रहे हो उस तरह के कार्य हर सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए असहाय लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है साथ ही इस समिति के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा किए जा रहे पुण्य कार्य के लिए मैं हमेशा आपके साथ तन मन धन से खड़ा हूं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोटा शहर के जाने-माने उद्योगपति सुशील मोदी, उधोग पति महावीर जैन लूंगया, अंकुर गुप्ता, राजेंद्र सेठी, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सहित कई वरिष्ठ जन, इंजीनियर डॉक्टर व समाज से मौजूद रहे
कार्यक्रम पश्चात राजकुमार लुहाडिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)