महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण
ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों का संयुक्त कार्यक्रम
कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोटा दक्षिण विधानसभा मे 30 जनवरी सोमवार को भारत जोड़ों यात्रा के समापन पर गाँधी उद्यान में महात्मा गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
कोटा दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोंटी और जयेश श्रृंगी ने बताया की कांग्रेस के शीर्ष नेता आदरणीय राहुल गांधी जी की कन्याकुमारी से प्रारंभ हुयी भारत जोड़ों यात्रा 3970 किलोमीटर, 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशो से होते हुए 29 जनवरी 2023 को श्रीनगर पर समाप्त हुई। यात्रा समापन के एक भाग के रूप मे श्री राहुल गाँधी ने 29 जनवरी को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस उपलक्ष पर एंव महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथी पर गांधी उद्यान स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित गयी, जहां राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती राखी गौतम जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही, एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोंटी और जयेश श्रृंगी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष संजय जैन, अशोक गुप्ता, लोकेश लालवानी, मोहम्मद सुहेब, करन जैन, दिव्यांशी राजावत, कपिल भारती, अभिषेक शर्मा, हेमंत शर्मा, क्रतांक शर्मा, इनायत हसन, अंकित महावर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)