नेत्रदाता की पुण्य स्मृति में नेत्रदान संकल्प
2. नेत्रदाता को श्रद्धांजलि स्वरूप,किया नैत्रदान संकल्प
शहर
में आज एक युवा और वृद्ध ने अपने-अपने परिवार के नेत्रदानीयों को उनकी
पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप, अपना नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर समर्पित
किया ।
आज से ठीक एक वर्ष
पहले श्रीनाथ पुरम निवासी स्व० श्री नरेश नवाब भटनागर जी का आकस्मिक निधन
हुआ था, जिसके उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न
कराया था । आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नाती शुभम सक्सेना,(लेब
टेक्नीशियन-कोटा हार्ट) ने शाइन इंडिया के साथ में अपना नेत्रदान का संकल्प
पत्र भरकर,लायन्स क्लब कोटा टेक्नो के अनिल गुप्ता जी को सौंपकर उनको
श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
परिवार
के सभी सदस्यों ने शुभम के इस नेक कार्य की बहुत सराहना की है,सभी ने
आश्वासन दिया है कि,जल्दी ही वह भी आने वाले खास मौकों पर नेत्रदान का
संकल्प पत्र भरेंगे और अपने साथ के सभी लोगों को भी नेत्रदान जैसे पुनीत
कार्य के लिए प्रेरित भी करेंगे ।
इसी
क्रम में महावीर नगर सेकंड निवासी श्री कैलाश जैन मारवाडा ने अपनी पत्नी
स्व० श्रीमती सीता देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर,आई बैंक सोसायटी के साथ अपना
नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा है । कैलाश जी का कहना है कि,पत्नी स्व० सीता
देवी के नेत्रदान के समय ही उन्हें इस पुनीत कार्य की महत्वता समझ में
आयी, और तभी से वह अपने सभी मित्रों, और रिश्तेदारों को नेत्रदान के लिए
काफी जागरूक कर चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)