आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2023

सभी राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खबर कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता।

 

सभी राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खबर
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता।
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो
जिस काम के लिए हम सब सदियों से सोचते रहें सपने देखते रहें उस सपने को जनाब हारून खान साहब प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में पूरा किया मुझे खुशी है मैं भी इस मिशन का छोटा सा हिस्सा हूं
बाकी पोस्ट हारून खान साहब की वॉल से साथियों पढ़िए और दुआएं दीजिए हौसला बढ़ाइए..........
खुशखबरी
प्रदेशवासियों को एपीजे कलाम हॉस्टल,महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी,फातिमा शेख ऑडिटोरियम समर्पित
तूफानों से आंख मिलाओ सैलाबो पर वार करो
मल्लाओ का चक्कर छोड़ो तैर कर दरिया पार करो
सम्माननीय साथियों मै लगभग पिछले 7 महीनों से सोशल मीडिया के दोस्तों से दूर रहा, इस दौरान बहुत सारे दोस्तों की खुशियों को एवं बहुत सारे दोस्तों के गमों को साझा नहीं कर पाया, साथ ही अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के बहुत सारे प्रोग्राम को भी आप सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा नहीं कर पाया आज मैं फिर से लगभग 7 महीने बाद सोशल मीडिया पर आपके साथ हूं। साथियों अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ बनने के बाद हमने सभी कर्मचारी संगठनों को सभी कर्मचारी अधिकारियों को संगठित कर एक सूत्र में पिरो कर यह रास्ता बताया "सेवा ही इंसान को बड़े मुकाम पर पहुँचा सकती है।"
आज मुझे खुशी है बहुत सारे कर्मचारी संगठन, संगठन के कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी निभा रहे हैं ।
इन सबके लिए प्रेरणा स्रोत बना अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिसके सभी सम्माननीय सदस्यों को मैं दिल की गहराइयों से सलाम करता हूं। साथियों हमने एक मुहिम चला रखी थी "पड़ेगा जो आगे बढ़ेगा" जिसके तहत हम यतीम एवम गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जिसके रिजल्ट्स भी आ रहे हैं। आज मुझे खुशी है चार प्रतिभाशाली बच्चे एमबीबीएस कर रहे हैं। एक बेटी बीडीएस कर रही हैं। दो बच्चे BUMS कर रहे हैं। एक बच्चा बीएचएमएस कर रहा है ।एवं कुछ बच्चे नीट की तैयारी कर रहे हैं। कुछ पढ़ रहे हैं। दोस्तों हमें महसूस हुआ जो हम सब की सख्त जरूरत है जयपुर में भी एक अच्छा हॉस्टल होना चाहिए, एक अच्छा ऑडिटोरियम होना चाहिए ,एक अच्छी लाइब्रेरी होनी चाहिए।
साथियों मुझे याद है लगभग 3 वर्ष पूर्व अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रोग्राम का संचालन करते हुवे महासंघ के प्रवक्ता आरिफ मोहम्मद साहब ने घोषणा की थी, कि हम जयपुर में जल्दी ही एक हॉस्टल बनाएंगे जिसकी यहां सख्त जरूरत है ।आज खुदा ने ईश्वर ने उनके शब्दों को साकार किया, उसके लिए मैं खुदा का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
साथियों हम सबका यह सपना लगभग हम सब की जरूरत एवं इच्छाओं के अनुरूप अपने मुकाम एवं सफलता की ओर अग्रसर है। मुझे बेहद खुशी हो रही है इस खुशी को आप सबके साथ साझा करते हुवे। साथियों इस हॉस्टल का संचालन एपीजे कलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट करेगा मुझे खुशी है मैं भी इस ट्रस्ट का एक हिस्सा हूं ।इस ट्रस्ट मैं अध्यक्ष की भूमिका में हूं ।हाजी सईद अहमद ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी है। हैदर अली जैदी साहब आईपीएस ट्रस्ट के संरक्षक हैं।आसिफ अंसारी साहब Xen माइंस डिपार्टमेंट एवं हाजी सदरूद्दीन जी दोनों उपाध्यक्ष हैं। डॉक्टर नजमुद्दीन जी कैशियर हैं रमजान खान RTS तहसीलदार बाप ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं ।मोहम्मद आरिफ साहब प्रवक्ता महासंघ अब्दुल रजाक साहब रिटायर्ड सीनियर एडिशनल डायरेक्टर जीपीएफ हनीफ साहब रिटायर्ड आईपीएस भीलवाड़ा मोहम्मद उमर साहब जिलाध्यक्ष महासंघ जयपुर शबाना खान वाइफ ऑफ डॉक्टर मंसूर खान कार्यकारी सदस्य हैं। हॉस्टल लगभग 760 वर्ग गज में है ।जिसमें फिलहाल अब 2 मंजिल बिल्डिंग तैयार है बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर
मुझे खुशी है इस प्रोजेक्ट में लगभग 50 साथियों ने अपना तन मन धन लगाकर सहयोग दिया है मैं इस प्रोजेक्ट के सबसे महत्वपूर्ण सम्मान के काबिल छोटे भाई असलम शेर खान जी आर ए एस, आसिफ अंसारी साहब ,xen माइंस बरकत साहब डिस्ट्रिक्ट जज , बीएल जटावत साहब हाकम खान साहब आर ए एस , सुनील भाटी साहब r.a.s. मोहम्मद ताहिर साहब r.a.s. यूआईटी सचिव कोटा रमजान खान साहब तहसीलदार, सत्येंद्र बसवाल साहब ,एम एल सालोदिया साहब ,आशु चौधरी साहिबा जी ,सुरेश मीणा साहब, डॉक्टर जफरुल हसन साहब ,समाज सेवी अब्दुल ग़फ़्फ़ार मिर्ज़ा साहब कोटा, डॉ.इक़बाल साहब कोटा,डॉ.अब्दुल रऊफ सैफी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ,रईस खान साहब जालूपुरा एडवोकेट शमशुल आरफीन साहब,इरफान क़ुरैशी साहब IRTS,अख़्तर रिज़वी साहब, डॉ.सऊद अख़तर साहब,डॉ.M.S.Azmi साहब डीन यूनानी,डॉ.रुस्तम खान SMS,डॉ.सुनीता सैनी SMS,जावेद अख़तर नक्वी नर्सिंग ट्यूटर SMS जयपुर,कोटा ज़िला अध्यक्ष गुल मोहम्मद अंसारी साहब,टोंक ज़िला अध्यक्ष ताहिरपुर साहब,बीकानेर ज़िला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद साहब,धौलपुर जिला अध्यक्ष ज़ाकिर साहब,अलवर ज़िलाध्यक्ष आसीन साहब,दौसा ज़िलाध्यक्ष ताहिर हुसैन साहब,उदयपुर ज़िला अध्यक्ष शकीला अंसारी,चौधरी उस्मान खान तिजारा,रत्ती खान व्याख्याता तिजारा,मैडम शहनाज़ व्याख्याता उदयपुर,मुबारक खान एसीटीओ,शौक़त खान तहसील अध्यक्ष मंडावर अलवर,मास्टर शाहिद खान,रफ़ीक साहब उदयपुर, श्रीमती मोनिका खान जी,एडवोकेट फजलुर रहमान साहब जयपुर वसीम साहब कपासन,अंकित पहाड़िया सहित उन तमाम लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया जिनका मैं नाम नहीं लिख पाया इस नेक कार्य हेतु सभी का मार्गदर्शन,दुआएँ एंव आशीर्वाद रहा। सबका दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ। आप सभी से दुआओं की गुजारिश इस कार्य को हम तेजी से आगे बढ़ाएं ईश्वर हमें ऐसी ताकत प्रदान करें और जो साथी हमारी पैसे से मदद नहीं कर सकते वह सकारात्मक सोच के साथ हमें सहयोग दें इस एक छोटे से कार्य को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए हमारा हौसला बढ़ाते रहें।
आपका भाई हारून खान
अध्यक्ष
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ एवं एपीजे अब्दुल कलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट मो न 8764419910
हाजी सहीद साहब mo.9587677786, हाजी सदरूद्दीन साहब 9784403780 डॉक्टर नजमुद्दीन साहब 8005502294 आरिफ मोहम्मद 9667311786

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...