वन आर्मी वूमेन एडवोकेट कुमारी रेखा के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद के डी अब्बासी कोटा जनवरी। कुमारी एडवोकेट कुमारी रेखा देवी के जन्मदिन पर उनके परिजन, मित्र और उनके गुरु उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। एडवोकेट कुमारी रेखा देवी बचपन से ही कठिन परिश्रमी रही है। एडवोकेट कुमारी रेखा देवी ने प्यार अपनी पढ़ाई से किया है। रेखा की पढ़ाई में कोई डिस्टर्ब करें तो वह बर्दाश्त नहीं।एडवोकेट कुमारी रेखा देवी की एजुकेशन की बात करे तो उन्होंने इलेक्ट्रोनिक में आई टी आई, कंप्यूटर कोर्स की डिग्री,दोसा से बी ए कोटा विश्विद्यालय से एल एल बी, एल एल एम की पढ़ाई की और वरिष्ठ एडवोकेट अख्तर खान को गुरु बनाकर उन के सानिध्य में वकालत सीखने के साथ साथ मजिस्ट्रेट की तैयारी कर रही है। इससे पहले दिल्ली में आर्मी कैंट में एक वर्षीय इलेक्ट्रोनिक से अप्रेंटिस की, कुमारी एडवोकेट रेखा ने लगभग दो वर्ष तक गुड़गांव में एक कंपनी में काम किया। बाद एडवोकेट रेखा देवी ज्यादा से समय पढ़ाई में खर्च करती है।एडवोकेट कुमारी रेखा देवी स्वभाव की बात करे तो न तो किसी से डरना , न किसी से दबना, न किसी को डरना न किसी को दबाना बस इंसाफ और इंसाफ पसंद रहना। अपने काम में ईमानदार,समय की पाबंदी, कम बोलना ज्यादा काम करना,हिसाब किताब में किसी बनिए से कम नहीं,सफाई में किसी ब्रहामण से कम नही,और डिसिप्लिन,नियमो कानून की बात करें तो किसी फौजी जनरल,शोलजार से कम नहीं। नियमित सवेरे चार बजे उठना करने के पढ़ाई और घर के काम में जुट जाना रोजाना का काम है। सेवा की बात करे तो सेवा करने के मामले में भी सबसे आगे। एडवोकेट कुमारी रेखा देवी अपनी बड़ी बहन कुमारी आशा के साथ रहती है। आशा कुमारी कृष्णा मानव विकास संस्थान की अध्यक्ष है और समाज सेवा के कार्य से जुड़ी हुई हैं। कुमारी रेखा देवी अपनी बड़ी बहन को घर का कोई काम नही करने देती है सारा काम खुद करती है। कुमारी रेखा देवी की खास बात यह है कि उन्होंने जहा जहा पढ़ाई की वहा के सभी गुरु कुमारी रेखा देवी की तारीफ के साथ साथ उसकी तरक्की के लिए दुआ करते हैं। कुमारी एडवोक्ट कुमारी रेखा देवी के जन्म दिन पर बधाई देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार,लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल,वरिष्ठ पत्रकार के डी अब्बासी, टीवी पत्रकार ई न्यूज राजस्थान,न्यूज नेशन के ब्यूरो चीफ नयाज मोहमद, एडवोकेट इकराम खान,तकसीम बानो,आशा देवी, शबनम खान,रामहेत सहित अनेको लोगो ने जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)