*नवल जयंती की कलश यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा व शर्बत पिलाकर किया स्वागत*
कोटा:- महर्षि नवल स्वामी जी की जयंती के अवसर पर स्टेशन क्षेत्र में निकली कलश यात्रा का कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद जी गुंजल के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार पुष्पवर्षा कर व शर्बत पिलाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर गुंजल ने कहा कि श्री महर्षि नवल स्वामी जी की जयंती को दो दिवसीय कार्यक्रम के तौर पर मनाने, कल युवाओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा व वाहन रैली व आज बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा के माध्यम से अपने आराध्य देव को याद करना अच्छा है। गुंजल ने कहा कि दो दिन तक चले महर्षि नवल जयंती के आयोजनों के आयोजकों सहित संपूर्ण वाल्मीकि समाज को बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हू। स्वागत के दौरान भाजपा नेता मनीष शर्मा, निहाल सिंघवी, प्रशान्त सक्सेना, निखिल सिंह, मनीष कांत कछावा, घेवर गुर्जर, टीटी गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)