आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जनवरी 2023

*रकमा कोटा ने 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया*

 

*रकमा कोटा ने 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया*
26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। यह दिन भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है। भारत के इतिहास में यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है । और रकमा कोटा कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों ने हमारे इस राष्ट्रीय त्योहार को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया । इसी मोके पर रकमा ने कोटा कार्यकारणी ने गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया । जिसमे टेनिस बॉल क्रिकेट मैच, बैडमिंटन खेलों के साथ ब्रेक फास्ट और खाने की भी पूर्ण व्यवस्था रखी गई । और साथ मे मैचों की एंकरिंग, पुराने तराने गीत और बेहतरीन शायरी का आगाज *जिला प्रवक्ता शाकिर अली शायर* द्वारा बेहतरीन अंदाज मे किया गया ।
इस राष्ट्रीय त्योहार की अपनी अलग खासियत है, जिसके चलते हम सभी ने इसे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया । इस मोके पर रकमा कोटा कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों की आपसी चर्चा मे संगठन को मजबूती प्रदान के मुद्दों पर चर्चा हुवी । और इस मौके पर जिला महासचिव *मोहम्मद साजिद*, जिला सलाहकार *मुश्ताक अहमद* उक्त दोना का प्रमोशन होने पर और जिला संगठन महासचिव *आरिफ़ मिर्जा* को 26 जनवरी को कोटा जिला स्तरीय सम्मानित माननीय मंत्री *श्रीमान शांति कुमार धारीवाल जी साहब* द्वारा करने पर, जिला सलाहकार *हैदर अली खान* को नैशनल उर्दू अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर और प्रदेश पदाधिकारिओ को इस मौके पर जिला रकमा कार्यकारणी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया और सभी के बेहतरीन उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस कार्यक्रम का स्थान जी. एम. प्लाजा फार्म हाउस, माहेश्वरी रेसॉर्टस के पास, बूंदी रोड, कोटा (राज.) *जिला महासचिव मोहम्मद साजिद साहब* के फार्म हाउस पर रहा ।
*अग्रिम सूचना : जिला रकमा कोटा कार्यकारणी द्वारा जिले के कुल 864 मेंबरों का प्रदेश रकमा के सहयोग से जल्द से जल्द कार्यक्रम किया जाना संभावित है । जिसकी सूचना आप सभी मेंबरों को वाट्स उप ग्रुप के माध्यम से दे दी जावेगी ।*
जिला अध्यक्ष
*मोइनुद्दीन*
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
*मिर्जा शकील बेग*
समस्त रकमा कोटा कार्यकारणी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...