आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2022

आज भारतीय दस्तकार संगठन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय में एक मीटिंग की

 

आज भारतीय दस्तकार संगठन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय में एक मीटिंग की गयी जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो से लोग आये जैसे उत्तेर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से लोग शामिल हुए, प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए श्री डॉक्टर उदित राज ने दस्तकारों की मांग को लेकर देश के दस्तकारों को जागरूक करने की बात कही और राष्ट्रिय स्तर पे आंदोलन करने की भी बात हुई अगर भारतीय दस्तकार आयोग का गठन नहीं हुआ साथ ही भारतीय दस्तकार संगठन के अध्यक्ष मुहम्मद रईस इदरीसी ने दस्तकार आयोग बनाने के लाभ और देश में दस्तकारों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की बात कही साथ ही धर्म और जाती से न में न बांटकर पेशे की बुनियाद पे दस्तकार आयोग का गठन की बात कही
भारतीय दस्तकार संगठन एक ऐसी संस्था है जो भारत में हो रहे सभी पिछड़े पेशे जिसमे हाथ से गरीब मज़दूर और पिछड़े रोज़गार आते है भारत का इतिहास रहा है की दस्तकारी में विश्व में उसका सबसे ऊँचा स्थान रहा है और उसने दस्तकारी में उच्च स्थान प्राप्त किया है आज मशीनी युग में भारत के तकरीबन सभी राज्यों में लाखो लोग इन पेशो से जुड़े हुए है और दस्तकारी कार्यो का अपना एक महत्व है इन पेशो में काम करने वाले ज्यादातर गरीब और मज़दूर लोग है और इनलोगो को अगर कांग्रेस सर्कार आर्थिक रूप से अगर सक्षम करेगी तो इन लोगो को काफी मदद मिलेगी साथ ही कांग्रेस को एक बड़ी ताकत मिलेगी। कई बेरोजगारो को आर्थिक रूप से मज़बूती मिलेगी और कई लोगो को व्यसाय का अवसर भी मिलेगा, और जो हथकरघा पेशे धीरे धीर लुप्त होते जा रहे है उन सभी पेशो को दुबारा से सम्मानजनक स्तिथि में लाया जाये इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से हम यह उम्मीद करते है इस संगठन को अपनी कमिटी से जोड़कर भारत के सभी दस्तकरों को संगठित करने के कार्य किया जाये ! और जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वह पर दस्तकार आयोग का गठन किया जाये! दस्तकार आयोग में आने वाले बहुत से पेशे आज भी गरीबी और आर्थिक पिछड़ेपन का सामना कर रहे है जैसे कुछ पेशे है दर्ज़ी, कुम्हार, पतंग और मांझा बनाने वाले, पीतल का काम करने वाले, जूते का काम, हाथ की कढ़ाई बुनाई, चूड़ी का काम करने वाले इसके सिवा बहुत से पेशे दस्तकार आयोग में आते है
राष्ट्रिय तौर पर नौ सूत्री मांगे
१. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दस्तकार आयोग बनाये जाने का आदेश दे 2 केंद्र और राज्य सरकार दस्तकार वित्त निगम की स्थापना करे 3. सदियों से उपेक्षित दस्तकार वर्ग को केंद्र एँव राज्य सरकार में भागीदारी दिलाई जाये 4 बेघर दस्तकारों को देहातो में शहरी आवास योजना के तहत माकन अथवा जमीन बंदोबस्त कराइ जाये 5. सभी दस्तकारों के बच्चो को प्राइमरी स्नातक स्तर की पढाई के साथ साथ तकनिकी शिक्षा भी दिलाई जाये 6. सरकारी विभागों में दस्तकारी सम्बंधित कार्यो, ठेकेदारी, टेंडर के लिए दस्तकारों को 10% का रिज़र्वेशन दिया जाये 7 फुटपाथ पे काम करने वालों को दस्तकारों को पंचायत स्तर पे दुकान आबंटित कराई जाये 8 दस्तकारी कोआपरेटिव सोसाइटी के गठन के लिए सरकारी जमीन मुहैया कराई जाये और वीर अब्दुल हमीद के नाम पे दस्तकार ट्रेनिंग सेंटर खोले जाये 9. दस्तकार कार्ड पे सरकारी ठेको के लिए ऋण उपलब्ध कराए
मीडिया कोऑर्डिनेटर
सोनिया राना
+91 99992 11257

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...