आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2022

पेड हमें देते है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे- डॉ वितुल खंडेलवाल

 

पेड हमें देते है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे- डॉ वितुल खंडेलवाल
वृक्ष वंदन एवं रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम संपन्न
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में हुआ आयोजन
कोटा 5 जून । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में विज्ञाननगर स्थित हनुमान वाटिका हरितिमा पट्टी पर वृक्षों की पूजा अर्चना एवं रक्षा सूत्र बांधकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
वृक्ष वंदन एवं रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वितुल खंडेलवाल ने कहा कि वृक्ष हमें देते हैं सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे अधिकाधिक वृक्ष लगाएंगे तो ही हम पर्यावरण को बचा सकेंगे। वृक्ष लगाएंगे तो ही आगे आने वाली पीढ़ी प्राकृतिक वातावरण में सांस ले सकेगी अन्यथा अनगिनत बीमारियों की जकड़ में आ जाएगी ।
कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी सामाजिक संगठनों को अधिकाधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में हनुमान वाटिका में विगत वर्षों में पौधारोपण किया गया था आज हरितिमा पट्टी में इन पौधों से हरियाली फैली है, यही खुशी है इसीलिए प्रतिवर्ष वृक्ष वंदन एवं रक्षा सूत्र बांधकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि हरित हाडोती हरित राजस्थान अभियान के तहत न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वधान में कोटा संभाग के मुख्यालय पर खड़े गणेश जी प्रेम नगर अफोर्डेबल बोरखेड़ा तलवंडी शिवपुरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अब तक 8 हरीतिमा पट्टी पर पौधारोपण कर 5700 पौधे लगाए तथा संभाग के कई गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया तथा आगे भी कार्य जारी रहेगा।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि हरित हाडौती हरित राजस्थान महाअभियान के तहत कोटा संभाग के मुख्यालय समेत हाडौती भर के गांवों कस्बों में वर्ष 2022 में 2022 पौधे रोपे जाएगें । 11 जून को हरित हाडौती हरित राजस्थान अभियान के तहत संभाग भर में 1001 पौधों का रोपण किया जावेगा।
कार्यक्रम में पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के कोषाध्यक्ष राम सिंह पवार, धन्नालाल शर्मा पहलवान जी, सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा रिद्धि शर्मा सिद्धि शर्मा एवं सोसाइटी के सदस्य तथा बाल सेना के हर्षित सनाढ्य समेत अन्य जन उपस्थित रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...