आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2022

चिकित्सा सेवा कार्य में होलसेल व्यापार संघ का महत्वपूर्ण योगदान -राजेंद्र सिंह कविया

 

चिकित्सा सेवा कार्य में होलसेल व्यापार संघ का महत्वपूर्ण योगदान -राजेंद्र सिंह कविया
गीता भवन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर संपन्न
ईथास हॉस्पिटल, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग एवं गीता भवन के तत्वधान में हुआ आयोजन
कोटा। गीता भवन में ईथास हॉस्पिटल, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग एवं गीता भवन के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श महाशिविर का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ।
चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षक राजेंद्र सिंह कविया ने कहा कि कोरोना काल से होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग लगातार सतत रूप से आमजन की चिकित्सा एवं सेवा कार्य में जुटा हुआ है वर्तमान में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया है जो सराहनीय है।
होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग के अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि ईथास हॉस्पिटल, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग एवं गीता भवन के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श महाशिविर में 250 मरीजों की निशुल्क जांच की एवं परामर्श दिया। शिविर में निशुल्क ब्लड शुगर बीपी मोटापा अस्थि घनत्व की जांच भी की गई
ईथॉस हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. के. के. कटियाल ने बताया कि हॉस्पिटल के चिकित्सक प्रति सप्ताह रविवार को कोटा शहर सुमित संभाग भर में विभिन्न स्थानों पर अनिवार्य रूप से निशुल्क सेवाएं देते रहेंगे।
हाडोती होलसेल व्यापार महा संघ के तत्वाधान में आयोजित महाशिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा प्रदाता में डॉ.के. के. कटियाल सीनियर फिजिशियन (मेडिकल डायरेक्टर-ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा )द्वारा डायबिटीज, उच्च- निम्न रक्तचाप, हृदय संबंधी रोग, थायराईड, चलने पर घबराहट होना, आदि सम्बंधित रोगियों को उपचार एवं परामर्श प्रदान किया |
शिविर में सुपरस्पेशलिटी विभाग से न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर जसदीप खनुजा यूरोलॉजी विभाग से डॉ. आदित्य शर्मा,डॉ. मनीष (जनरल फिजिशियन) द्वारा श्वास संबंधी समस्याएं, डायबिटीज, रक्तचाप, हृदय संबंधी रोग, थायराइड, चलने पर घबराहट होना, खून की कमी, अस्थमा, एलर्जी, कमजोरी महसूस होना आदि सम्बंधित रोगियों को उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ,डॉ. गौरव मेहता - स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोहित दाधीच एडवांस लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मिली भारद्वाज, डॉ. अरुण कुमार मेवाड़ा नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्या पोरवाल एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर सोमअंक गुप्ता द्वारा भी रोगियों को परामर्श प्रदान किया।
शिविर मे होलसेल व्यापार महासंघ हाडोती संभाग के संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के साथ उमाशंकर अग्रवाल, बारा जिला अध्यक्ष अशोक लखेरा, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, शास्त्री मार्केट होलसेल व्यापार संघ उपाध्यक्ष चिमन जेसवानी, सचिव रमेश राय, डॉ वितुल खंडेलवाल, आरकेएस पवार, सीपी आर्य, रामावतार जी गीता भवन से राजेंद्र खंडेलवाल जी कुंती मूंदड़ा प्रदेश अध्यक्ष माहेश्वरी महिला संगठन, आरपी विजय आदि उपस्थित रहे।
शिविर में पार्षद सुनील जैन कुंती मूंदड़ा राजेंद्र खंडेलवाल शास्त्री मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष चिमन जेसवानी रमेश राय एवं आने वाले सभी पत्रकारों का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण के साथ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं हॉस्पिटल के डॉ के के कटियाल द्वारा स्वागत एवं
अभिनंदन
किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...