निरंजन आर्य भारत स्काउट गाइड के अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर मनोनीत
कोटा 4 जून, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य को भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर स्काउट के पद पर मनोनीत किया है
यह राजस्थान प्रदेश के लिए गौरव की बात है राजस्थान भारत स्काउट गाइड के सहायक स्टेट चीफ कमिश्नर विमल चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट व गाइड के चीफ नेशनल कमिश्नर डॉक्टर के.के.खंडेलवाल ने श्री आर्य को अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर के पद पर मनोनीत किया है
श्री आर्य ने बताया कि स्काउट गाइड बालक बालिकाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियों में प्रदेश की अधिकाधिक सहभागीता के लिए वे प्रयासरत रहेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के स्काउट गाइड रोवर्स विविध प्रतियोगिताओं एवं गति विधियों में हिस्सा ले सकेंगे इसके लिए उनका सदैव प्रयत्न रहेगा
श्री चौहान ने बताया कि यह दूसरा अवसर है जब श्री आर्य प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निर्वाचित हुए हैं और उनके द्वारा प्रदेश में इस संस्था के लिए सराहनीय प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कीर्तिमान स्थापित करने का ही परिणाम है कि उन्हें स्काउटिंग जगत में राष्ट्रीय स्तर पर यह नियुक्ति प्रदान की गई है इस नियुक्ति के बाद श्री आर्य स्काउटिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जो हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है इस समाचार को सुनते ही स्काउट के प्रदेश संगठन में अपार खुशी की लहर है तथा अनेक संगठनों ने उन्हें
बधाई
प्रेषित की है उल्लेखनीय है कि श्री आर्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भी हैं। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने निरंजन आर्य के अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर नियुक्त होने पर बधाई
एवं शुभकामनाएं दी तथा स्काउट गाइड कमिश्नर के रूप में चुने जाने पर राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने पर खुशी जताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)