जयपुर गोल्डन में पार्किंग संचालन का शुभारंभ
कोटा 4 जून ।यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में कोटा में नगर विकास न्यास द्वारा विकसित किए गए अत्यंत आधुनिक पार्किंग स्थलों की सौगात अब शहर वासियों को मिलना शुरू हो गया है पुराने शहर के व्यापारियों एवं बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए जयपुर गोल्डन पर नगर विकास न्यास की ओर से करीब 15 करोड़ की लागत से विकसित की गई पार्किंग के कार्य संचालन का शनिवार को कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने शुभारंभ किया। यह पार्किंग स्थल रामपुरा, अग्रसेन बाजार सहित अन्य बाजार के व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। पार्किंग के कार्य संचालन के शुभारंभ के मौके पर नगर विकास न्यास के अधिकारी भी मौजूद रहे आपको बता दें
रामपुरा बाजार सहित क्षेत्र के व्यापारियों ओर शहरवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलवाने और जाम के हालात न बने इसके मध्यनजर मंत्री धारीवाल की पहल पर पार्किंग स्थल को अत्यानुधिक सुविधाओं से साथ नगर विकास न्यास ने विकसित किया है। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि जयपुर गोल्डन पार्किंग स्थल पर 173 कार ओर 132 दुपाहियां वाहनों की पार्किंग की सुविधा विकसित की गई हैं। जी प्लस-3 के साथ एक लोवर फ्लोर भी इस पार्किंग स्थल पर विकसित किया गया हैं। इसकी लागत करीब 15 करोड़ हैं जिसमे निर्माण के साथ डिजिटल सिस्टम शामिल है। डिजिटल सिस्टम लागू करने का कार्य अभी जारी है कोटा नगर विकास न्यास ने 8 लाख रुपये में 2 साल का टेंडर संबंधित फर्म को दिया है जिसमें ₹10 प्रति 4 घंटा के हिसाब से चार पहिया वाहनों से शुल्क लिया जाएगा जबकि ₹5 प्रति 4 घंटा दो पहिया वाहन पार्किंग के निर्धारित किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)