तालाबों के किनारें अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें-जिला कलक्टर
कोटा 6 जून। शहर के तालाबों एवं नहरों के समीप हो रहे अतिक्रमण को रोकने के संबंध में जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कोटड़ी नहर में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सिंचाई, यूआईटी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के लिए समन्वित रूप से प्रयास किए जाएं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन नागरिकों ने नहर के किनारे अतिक्रमण कर रखा है उनको नोटिस जारी करते हुए सात दिवस में अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा जाएं एवं प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा सात दिवस में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग की भूमि को नगर विकास न्यास को हस्तानान्तरित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए जिससे आने वाले समय में तालाबों के किनारे हो रहे अतिक्रमण प्रभावी रूप से रोका जा सकें।
उद्यान विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाएं-
जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई विभाग के भूमि पर नागरिकों द्वारा तालाबों के किनारे अतिक्रमण किया है तो विभाग की ओर से पत्र जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग की नहर के किनारे खाली पड़ी हुई भूमि पर उद्यान विकसित करने के लिए नगर विकास न्यास को अनापत्ति प्रमाण-पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूआईटी को एनओसी प्राप्त होते ही तालाब के किनारे विकसित उद्यान तैयार करने के निर्देश दिए जिससे आने वाले समय में कोटा पर्यटन विकास को बढ़ावा मिल सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, सचिव यूआईटी राजेश जोशी, उप सचिव मोहम्मद ताहिर सहित सीएडी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
---00---
पंचायत समिति इटावा के सभा भवन में जनसुनवाई 9 जून को
कोटा 6 जून। पंचायत समिति इटावा के सभा भवन में दांई मुख्य नहर खण्ड, सीएडी इटावा से संबंधित आम नागरिकों की शिकायतों व मुद्दों के त्वरित समाधान के लिये गुरूवार 9 जून को संभागीय आयुक्त दीपक नन्दी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई में अधिशाषी अभियन्ता, दांई मुख्य नहर खंड तृतीय, सीएडी इटावा के अधीन सभी अभियन्तागण, उपखण्ड अधिकारी इटावा, तहसीलदार पीपल्दा तथा सीएडी कोटा की सभी इकाईयों सहित के कार्यालध्यक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
---00---
टंकण परीक्षा की अन्तिम तिथि 5 जुलाई
कोटा 6 जून। मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के तहत टंकण परीक्षा देने के लिए दो और अतिरिक्त अवसर कार्मिक विभाग के स्तर पर प्रदान किए गए हैं।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रित जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, उनको टंकण परीक्षा देने के लिए दो और अतिरिक्त अवसर कार्मिक विभाग के स्तर पर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टंकण गति अंग्रेजी में 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी में 16 शब्द प्रति मिनट प्राप्त करने की छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व नियुक्त आश्रित कर्मचारी एवं जिन्होंने निर्धारित अवधि में टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उनके आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर विशेष टंकण परीक्षा के लिए 5 जुलाई तक आवश्यक रूप से संबंधित कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से कलेक्ट्रेट को भिजवायें। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयध्यक्ष अपने अधीन एवं अधीनस्थ कार्यालयों में इस श्रेणी के कर्मचारी विशेष टंकण परीक्षा से वंचित नहीं रहें, यह सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि 5 जुलाई के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
---00---
आज जल शोधन संयत्र से बंद रहेगी जलापूर्ति
कोटा 6 जून। स्मार्ट सिटी योजना के तहत सकतपुरा में निर्माणाधीन 70 एमएलडी फिल्टर प्लान्ट पर वाल्व स्थापना के कार्य के लिए मंगलवार 7 जून को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक तथा सकतपुरा स्थित 33 केवी फीडर पर 220 जीएसएस के अन्दर केईडीएल की टीम द्वारा विद्युत मरम्मत कार्य करने के कारण 130 एमएलडी जल शोधन संयत्र सकतपुरा फिल्टर प्लान्ट पर विद्युत आपूर्ति नहीं होने से दोपहर 1 से अपरान्ह 3 बजे तक जल शोधन संयत्र से जलापूर्ति बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में नहीं होगी जलापूर्ति-
अधिशाषी अभियंता भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बडगांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेडा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडलीफाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में मंगलवार 7 जून को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में सांयकालीन जलापूर्ति कम जल दबाव से हो पायेगी तथा 8 जून से जलापूर्ति सामान्य रहेगी।
उन्होंने क्षेत्रांे के पेयजल उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि वे 7 जून को प्रातः काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर लें।
---00---
ग्राम पंचायत कुराड़ में हुआ फॉलोअप कैंप का आयोजन
कोटा 6 जून। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत कुराड़ में फॉलोअप कैंप आयोजित किया गया। जिसमें कुराड, ढोटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण निस्तारित किए और नामान्तरकरण के 33, राजस्व अभिलेख और खाता शुद्धीकरण के 1, राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपि 28 और जाति, मूल, हैसियत प्रमाण पत्र 32 बनाए गए।
उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के तहत विभागों के लंबित रहे कार्यों एवं पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य किए जाने के लिए उपखंड क्षेत्र में प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 29 पेंशन पीपीओ जारी किए गए। विकास अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि फॉलोअप कैंप के दौरान ग्राम पंचायतों के पंचायती राज विभाग से संबंधित पूर्व में लंबित प्रकरण को निस्तारित किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा 2 पट्टे जारी किए गए। शिविर के दौरान तहसीलदार कनवास जुगल किशोर गुर्जर, प्रधान पंचायत समिति सांगोद जयवीर सिंह, प्रधान पंचायत समिति लाडपुरा नईमुद्दीन गुड्डू, कुराड सरपंच नरेश कुमारी और ग्राम पंचायतों के अधिकारीगण, कार्मिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---00---
बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों का निरीक्षण
कोटा 6 जून। खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति इटावा डॉ. गोपाल लाल मीना ने सोमवार को ग्राम पंचायत अयाना, लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा और शहनावदा के ग्राम कमलदा, दुर्जनपुरा, करजोदा, मिठोद, बिसलाई, च्यावदा, मरझाना में प्रधानमंत्री आवास योजना तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत आवास छत लेवल हो चुके हैं, लेकिन छत डालने वाले ठेकेदारों की गांवों में कमी के कारण छतें नहीं डल पा रही हैं। उन्होंने लाभार्थियों से और छत डालने वाले ठेकेदारों से भी बात की और अधिक से अधिक छत का सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छत लेवल से नीचे और नोट स्टार्ट आवासों को भी समय पर चालू कर पूरा करने के सभी से अपील की। उन्होंने सभी प्रधानमंत्री आवास वाले लाभार्थियों को शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के लाभों के बारे में भी बताया और कहा कि नरेगा योजना में आप सभी काम पर समय से जाए, पूरा काम करने और पूरी मजदूरी पाने के लिए भी बताया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य गिर्राज मीना, ग्राम विकास अधिकारी सहनावदा दुर्गा शंकर गोद, इंदर राज मीना, आवास परेक भैरू लाल, दशरथ लाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)