अभूतपूर्व अभियान का लाभ उठाने से कोई ना रहे वंचित,, धारीवाल
प्रशासन शहरों के संग द्वितीय चरण के शिविर जारी
8 जून से 24 जून तक न्यास आयोजित करेगा शिविर,
कोटा, 06 जून। प्रदेश की जनता को अपने भूखंड व आवास के स्वामित्व का अधिकार प्राप्त करने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही विशेष छूट एवं नियमों में सरलीकरण में लगातार बढ़ोतरी कर एक ही छत के नीचे शिविर आयोजित कर आवेदकों को मालिकाना हक हासिल करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल लगातार प्रदेश वासियों से अपील कर रहे हैं कि अभियान के तहत दी जा रही अभूतपूर्व रियायत ओ एवं नियमों के सरलीकरण का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर अपना मालिकाना हक हासिल करें अभियान के तहत ऐसा मौका अब तक किसी सरकार ने नहीं दिया है। अभियान के द्वितीय चरण के तहत कोटा नगर विकास न्यास एक बार फिर 8 जून से 24 जून तक शिविरों का आयोजन कर रहा है जहां आवेदकों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाकर मकान व भूखंड का पट्टा बनाकर सौंपा जाएगा। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि सरकार के इस भूतपूर्व अभियान के प्रति शहरवासियों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है पहले चरण में हजारों आवेदकों ने अपने मकान का पट्टा शिविरों एवं न्यास कार्यालय से प्राप्त किया वहीं द्वितीय चरण में आयोजित शिविरों में भी क्षेत्र के लोग आवेदन कर अपने मकानो भूखंड का पट्टा प्राप्त कर रहे हैं अभियान के द्वितीय चरण की श्रृंखला में एक बार फिर 8 जून से 24 जून तक नगर विकास न्यास द्वारा 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कब कहा लगगे शिविर
सचिव ने बताया कि पहला शिविर 8 जून से 10 जून तक नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी में संत तुकाराम समुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा जिसमें कोटा उत्तर निगम के वार्ड नंबर 50 ,51 29, 30 ,1,2 मैं कृषि भूमि पर बसी अनुमोदित कॉलोनी वाइज एवं नियमित कच्ची बस्तियों के क्षेत्रवासी आवेदन कर अपना पट्टा प्राप्त कर सकेंगे। नगर विकास न्यास का दूसरा शिविर श्रीनाथपुरम ऑडिटोरियम में 15 जून से 17 जून तक लगाया जाएगा जिसमें वार्ड 4 से 8, 17, 18, 19, 20, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 52, 53, 74,75 कोटा दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रवासी अपने भूखंड व आवास का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे वही न्यास का तीसरा शिविर 22 जून से 24 जून तक नया नोहरा शिव पार्वती सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा शिविर में कोटा उत्तर निगम के वार्ड नंबर 8 व 9 के साथ वार्ड नंबर 20 से 27 वार्ड 11 व 16 दक्षिण निगम के क्षेत्रवासी आवेदन कर पट्टा प्राप्त कर सकेंगे वहीं वार्ड 13 से 19 कोटा उत्तर निगम के क्षेत्रवासी भी इसी शिविर में पहुंचकर पट्टा प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा कर अपने आवास एवं भूखंड का मालिकाना हक हासिल कर सकेंगे। न्यास सचिव राजेश जोशी ने अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा अभियान के तहत दी जा रही अभूतपूर्व छूट एवं नियमों में सरलीकरण का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा लोग शिविरों में पहुंच कर लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)