राजस्थान बजट विशेष*
1-आउट डोर-इनडोर सुविधा सभी राजकीय अस्पताल में फ्री
2-चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख तक इलाज होगा
3-100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालो को 50 यूनिट फ्री, 150 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट अनुदान, 150 से 200 यूनिट तक ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
4- 50 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी, 118 लाख घरेलू उपभोक्ता को ला
5-कोरोना काल में शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए 3 महीने का ब्रिज कोर्स विद्यार्थियों के लिए होगा
6-मनरेगा में 100 दिन की बजाय 125 दिन किये
7-18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे
8-SMS अस्पताल में 5 नए विभाग खुलेंगे
9-चिरंजीवी योजना में अब 10 लाख तक इलाज होगा
10- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा.
*राजस्थान बजट विशेष*
11-200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की होगी भर्ती
12-जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज बनेगा, 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़, 50 उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
13-अब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में बिल्कुल निशुल्क चिकित्सा सुविधा
14-जयपुर कोटा और बीकानेर मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावासों का तोहफा
15-'18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे’, ,पिछली बार शेष रहे जिलों को तोहफा’, 'SMS अस्पताल में 5 नए विभाग खुलेंगे’, 'महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल का विस्तारीकरण होगा’
16-जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज बनेगा, 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़, 50 उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
17- सरकारी अस्पतालों में ओपीडी-आईपीडी पूरी तरह फ्री, चिरंजीवी योजना के तहत फ्री मिलेगा मरीजों को ट्रीटमेंट, योजना की बीमा राशि भी बढ़ाकर की गई 10 लाख रुपए, फिलहाल 5 लाख के बीमा क्लेम का था प्रावधान
18- नवलगढ़ में खुलेगा जिला अस्पताल, प्रत्येक जिले में कैंसर डायग्नोसिस वैन उपलब्ध होगी, 19 ब्लॉक में आयुष चिकित्सालय
19- सभी सेकेंडरी स्कुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होंगे क्रमोन्नत, 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
20- सड़कों की दुर्घटनाओं को रोका जाएगा, वाहन चालकों की नियमित चेकिंग के अलावा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
*राजस्थान बजट विशेष*
21-बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा, 820 सैकेंडरी विद्यालयों को सीनियर सैकेंडरी विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा
22-प्रदेश में नई फूड सेफ्टी लैब खोलने की घोषणा, 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की होगी भर्ती
23- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी, 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
24-RUHS और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड़ से पुनरुत्थान किया जाएगा, नवलगढ़ में खुलेगा जिला अस्पताल, प्रत्येक जिले में कैंसर डायग्नोसिस वैन उपलब्ध होगी, 19 ब्लॉक में आयुष चिकित्सालय, 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की होगी भर्ती
25-2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे, 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती होगी
26-JLN मार्ग पर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों को हब के रूप में विकसित किया जाएगा
27-प्रथम चरण में 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक भर्ती किये जायेंगे
28-राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन प्रस्तावित, जयपुर में रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा
29-पेहला खेल अकादमी व ओलिंपिक विजेताओं को 25 बिगा ज़मीन
30-पाटोदा में सीएचसी की घोषणा, सीकर-बीकानेर हाईवे बनेगा दुर्घटना रहित हाईवे
*राजस्थान बजट विशेष*
31-जुलाई 2022 में होगी रीट परीक्षा, पुराने अभ्यर्थियों से आवदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा, पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62000 की
32- SOG में एन्टी चीटिंग सेल बनेगी, 1 लाख अतिरिक्त पदों की भर्ती की घोषणा
33- जयपुर जोधपुर व कोटा में राजीव गाँधी नॉलेज हब बनाया जायेगा
34- महिलाओं के लिए CM वर्क फ्रॉम होम योजना की घोषणा
35-क में मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम बनेगा, नए खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा, SMS स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्मा
36- सावित्रीबाई फुले वाचनालय खुलेंगे, 15,000 छात्रों को दी जाएगी कोचिंग,पैरा खेल एकेडमी बनाएगी
37- दिल्ली में नेहरू यूथ होस्टल बनेगा,राजीव गांधी नॉलेज हब बनेंगे
38-जयपुर,उदयपुर,कोटा में राजीव गांधी नॉलेज हब बनेगी, इस पर 2-2 करोड़ रुपए की लागत आएगी
39-बारमेर में पेट्रोलियम केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल रीजन बनाया जायेगा
40- बेरोजगारों को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा :1 लाख अतिरिक्त पदों की भर्ती की घोषणा,राज्य में नौकरी कर रहे पदक विजेता खिलाड़ी को राजस्थान में नियुक्ति देने का प्रावधान, 2 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना होगी
*राजस्थान बजट विशेष*
41-500 मदरसों में स्मार्ट क्लास बनाये जायेंगे
42- जामडोली में बाबा आमटे विश्व विद्यालय बनेगा दिव्यांगों के लिए, मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना लागू की जाएगी
43- इंद्रा गाँधी मातृत्व योजना अब पूरे प्रदेश में लागू
44- बीकानेर भरतपुर और कोटा में विज्ञान केंद्र स्थापित होंगे
45- इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 होगी
46- 7 संभाग मुख्यालयों पर होगी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं विस्तारित, नवलगढ़ में खुलेगा जिला अस्पताल
47- राजस्थान SC-ST फंड का बिल पेश किया जाएगा विधानसभा में, SC ST विकास कोष की राशि 500 करोड़, EWS परिवारों के लिए 100 करोड़ की घोषणा
48- अब जुलाई 2022 में होगी रीट की परीक्षा, पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62000 की; एक लाख अतिरिक्त पदों की भर्ती की घोषणा
49-CISF की तर्ज पर RISF का गठन किया जाएगा,दो हजार कर्मियों की भर्ती होगी,राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स
50- जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा, 1185 करोड़ होंगे खर्च
*राजस्थान बजट विशेष*
51- प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा, जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा
52- जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा : बड़ी चौपड़ से दिल्ली और आगरा हाईवे तक विस्तार, इस पर 1185 करोड़ खर्च होंगे
53-ग्रामीण क्षेत्रों की सडको पर 2000 करोड़ ख़रच किये जायेंगे
54- बजट में बाड़मेर को मुख्यमंत्री गहलोत की सौगात, बायतू में पीजी महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा
55-अल्पसंख्यकों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा : चूरू,सवाईमाधोपुर,नागौर,फतेहपुर,सीकर,अलवर,घड़साना,श्रीगंगानगर,सम में 180 करोड़ की लागत से 7 अल्पसंख्यक बालक-बालिका आवासीय भवन बनेंगे, 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे
56-उदयपुर-कोटा में बनेगा विकास प्राधिकरण, 1800cr की लागत से बांध निर्माण कार्य होगा, डांग,मेवात व मगरा क्षेत्र विकास बोर्ड के लिए बजट, 0 करोड़ से बढ़ाकर 25-25 करोड़ किया
57-जल जीवन मिशन में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना के DPR बनाकर कार्य किया जाएगा, 1,620 करोड रुपए की लागत आएगी
58- दिल्ली के उदयपुर हाउस में युवाओं के लिए 250 कमरों का हॉस्टल बनेगा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ठहरेंगे यहां
59- चारदीवारी में सफाई कार्य होंगे, प्रदेश के 5833 गांव के 1224000 शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा
60- नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत की घोषणा
61-500 पर्यटक मित्रों की भर्ती होगी, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, बेणेश्वर, त्रिपुरा सुंदरी समेत अनेकों स्थानों पर नई योजना, वागड टूरिस्ट क्षेत्र बनेगा
62- प्रदेश के सभी जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन की घोषणा
63-108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 पुलिस मोबाइल यूनिट की घोषणा
64- पर्यटन विकास कोष के लिए एक हजार करोड़ की घोषणा : 'प्रत्येक जिले में 2-2 पर्यटन स्थल चिह्नित किए जाएंगे, एडवेंचर टूरिज्म स्कीम लागू होगी पर्यटन के लिए
65- सांभर लेक प्रोजेक्ट की घोषणा : वन्यजीवों को गोद लेने के लिए 'कैप टू एनिमल स्कीम शुरू होगी
66- जुलाई 2022 में होगी रीट की परीक्षा, पुराने अभ्यर्थियों से नहीं लिया जाएगा आवेदन शुल्क
67- दिल्ली स्थित उदयपुर हाउस में 300 करोड रुपए की लागत से 250 कमरे बनेंगे, नेहरू युवा ट्रांसिट हॉस्टल यहां बनेगा, इससे दिल्ली में पढ़ने वाले अल्प आय वर्ग के बच्चों को सहूलियत मिलेगी
68-2 लेन राज्यमार्ग बनाने की घोषणा
69- बजट में शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं पर सीएम गहलोत का फोकस, 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
70- प्रत्येक जिले में 3 अहम सड़कें रिपेयर होगी, प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा, सदन में सभी विधायकों ने जमकर बजाई मेज
*राजस्थान बजट विशेष*
71- पुलिस को लेकर बड़े ऐलान : 500 मोबाइल पुलिस यूनिट का गठन, 30 हजार नए कैमरे अभय कमान में लगेंगे, सभी जिलों में साइबर पुलिस थाना खुलेंगे, आधा दर्जन से नए पुलिस थाने खोलने का भी ऐलान
72- 181 हेल्पलाइन और अधिक सुदृढ़ होगी, 50 करोड़ की लागत आएगी, 1000 सीटर कॉल सेंटर बनेगा, लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25% की वृद्धि
73- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की बड़ी घोषणा : इसके लिए एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को 3 वर्ष के इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेंगे
74- कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, नवीन पेंशन स्कीम के कारण अभी भी असुरक्षा की स्थिति, 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिको के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा
75-1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा
76- नई उप तहसील खोलने की घोषणा : जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण होगा,हमारी सरकार का ध्येय पारदर्शिता संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ सुशासन की स्थापना करना है
77- मानदेय कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय 20 फीसदी बढ़ाया
78- कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों के लिए भी बड़ी घोषणा : वंचित कार्मिको को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा, 1000 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा राज्य सरकार पर
79- कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, नवीन पेंशन स्कीम के कारण अभी भी असुरक्षा की स्थिति, 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिको के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा
80- कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए सभी कार्मिकों के लिए पूर्व पेंशन स्कीम लागू करने की घोष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)