आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 फ़रवरी 2022

बीते 2 दिनों में,दो महिलाओं के नैत्रदान सम्पन्न

  बीते 2 दिनों में,दो महिलाओं के नैत्रदान सम्पन्न 



मंगलवार दोपहर को आकाशवाणी कॉलोनी स्थित श्रीमति राज चौधरी (60 वर्षीया) का आकस्मिक निधन हुआ,उसके उपरांत उनके भतीजे व शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र सागर पिपलानी ने उनके दोनों बेटे विशाल और वरुण से माताजी के नेत्रदान करवाने की बात की, दोनों बेटों व भाई केशव ने तुरंत ही नेत्रदान के लिए सहमति दे दी, सहमति मिलते ही संस्था सदस्यों व आई बैंक सोसायटी की टेक्नीशियन के सहयोग से नैत्रदान सम्पन्न हुआ। 

इसी क्रम में आज तलवंडी निवासी सुनीता गुप्ता (51 वर्षीया),पत्नि श्री राधेश्याम गुप्ता (शाखा प्रबन्धक बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अन्नतपुरा कोटा) ने पत्नी की मृत्यु के ठीक बाद अपने छोटे भाई व संस्था के ज्योति मित्र राजेश गुप्ता और हरीश गुप्ता से सुनीता जी का नेत्रदान कराने के लिए कहा, परिजनों की सूचना के बाद शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम व आई बैंक सोसाइटी सोसाइटी के टेक्नीशियन के सहयोग से तलवंडी की निजी अस्पताल में नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ ।

राधेश्याम जी का पूरा परिवार काफी समय से सामाजिक कार्य से जुड़ा रहा है,सुनीता जी और उनके परिवार के सभी सदस्य नियमित रक्तदाता भी रहे हैं ,इसी कारण से जैसे ही शोक की एक आई तो सभी परिजनों ने निर्णय लेकर नेत्रदान का पुनीत कार्य तुरंत ही संपन्न कराया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...