सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक का मनाया जन्मदिन,
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने की स्मारिका भेट
कोटा । राजस्थान सरकार के कोटा सूचना केंद्र के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर के जन्मदिन पर उनके मित्र परिजन सरकारी अफसर और पत्रकारों ने जन्मदिन पर उन्हें
बधाई
देकर उनके लम्बे जीवन की कामना की तथा पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के द्वारा प्रकाशित हाडोती स्मारिका भेंट की आईएएस एकेडमी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी । पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा के जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार केडी अब्बासी, हरिमोहन मेहरा ,मंगल सिंह परमार ने राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर सूचना केंद्र कोटा में पहुंचकर माल्यार्पण कर जन्मदिन की
बधाई
दी। केडी अब्बासी ने बताया कि उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर सहज सरल और ऊर्जावान अधिकारी हैं जो समय से पहले अपने दफ्तर में पहुंचकर रोजाना के काम रोजाना करना और सरकार की योजनाओं का शानदार प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं। उपनिदेशक का दफ्तर में आने का समय तो है लेकिन घर जाने का कोई समय तय नहीं है ।वह जब तक सरकार के कामों को पूरा नहीं कर लेते तब तक वह घर नहीं जाते हैं। कई बार तो उनको काम करते करते रात हो जाती है। उप निदेशक सबको अपने साथ लेकर चलते हैं और सब का भला सोचते हैं। हरिओम सिंह चंदेल निष्पक्ष और निडरता से से काम करने वाले अफसर हैं। स्वाभिमान से कभी कोई समझौता नहीं करते हैं। ईमानदारी और सादा जीवन जीने वाले हरिओम सिंह चंदेल भले ही कानूनों की पालना कराने में सख्त हो लेकिन वह अंदर से बहुत ही नरम है। उप निदेशक अक्सर पीड़ितों की मदद के लिए अपनी जेब से खर्च कर देते हैं। अफसर होने के बाद भी वह और छोटे से छोटे काम को अपने हाथों से करने में नहीं हिचकिचाते व काम को ही अपनी पूजा समझते हैं।
उपनिदेशक गुर्जर ने अपनी टीम के साथ कोटा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में एक अच्छा गार्डन बना दिया जिसमें विभिन्न तरह के पेड़ पौधे हैं।कॉविड के चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी लेकिन स्वयं उस खतरनाक बीमारी के बीच 24 घंटे काम करते नजर आए। हरिओम सिंह बीच दो बार खतरनाक बीमारी के चपेट में आ गए और उनका स्वास्थ्य गड़बड़ हो गया लेकिन अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं कर अपने काम अंजाम देते रहे व दूसरों के लिए अच्छा सोचने वाले अफसर है
। हरिओम सिंह को देखा है कि वह पहले स्वयं कानून की पालना करते हैं और बाद में औरों को कानून की पालना की शिक्षा देते हैं । मास्क नही तो प्रवेश नही के नारे पर पहले स्वयं ने मास्क पहनने की पाबंदी की। कोविड़ के दौरान कुछ मजदूर कोटा में फस गए थे जो बीमार से उनको घर पहुंचाने के लिए अफसर हरिओम सिंह ने सरकारी मदद के अलावा अपनी जेब खर्च उनको उनके घर पहुंचाया।
केडी अब्बासी ने बताया कि हरिओम सिंह बहुत सारी खूबियों के धनी हैं। यारों के यार और दोस्तों के दोस्त हैं।जन्मदिन पर पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ योगेश जोशी,एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, एस टी एन न्यूज़ चैनल के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, न्यूज़ 18 टीवी के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सैनी,दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी.आर. ओ. बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, एन डी टीवी के ब्यरो चीफ शाकिर अली, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर खान, न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ न्याज मोहम्मद, सहित सभी सैकड़ो कलमकारों ने
बधाई
और मुबारकबाद दी है।स्पर्धा आईएएस एकेडमी ने भी किया उपनिदेशक का सम्मान
कोटा शहर की एकमात्र कोचिंग संस्थान स्पर्धा आईएएस सिविल सर्विसेज अकैडमी के द्वारा उपनिदेशक के जन्मदिन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर
बधाई
एवं शुभकामनाएं दी। स्पर्धा आईएएस एकेडमी की निर्देशिका कामिनी शर्मा, प्रबंधक संजय शर्मा, रोहित दाधीच ने उप निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)