आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 फ़रवरी 2022

पूर्व प्रेमिका ने इतना परेशान किया, युवक ने सुसाइड किया: , सुसाइड नोट में लिखा- मैने सब कुछ बेच दिया, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर कर रही ब्लैकमेल

 

पूर्व प्रेमिका ने इतना परेशान किया, युवक ने सुसाइड किया: , सुसाइड नोट में लिखा- मैने सब कुछ बेच दिया, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर कर रही ब्लैकमेल
कोटा। पूर्व प्रेमिका से परेशान होकर देर रात एक युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले मृतक मनोज बैरवा (25) ने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखा। जो बाई लोकेश को भेजा। फिर ट्रेन के आंगे कुद गया। सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा कि पूर्व प्रेमिका लगातार दबाव बनाकर रुपए की डिमांड कर रही है। 2 लाख से ज्यादा रुपए भी दे चुका है। रेप केस में फंसाने की धमकी देती है। जान से मारने की धमकी देती है। उसका नया प्रेमी भी इन सब में शामिल है। अब और ब्लैकमेल नहीं होना चाहता हूं। मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं है।
मृतक मनोज बैरवा बूंदी जिले के तुंमीपुरा (जैतपुर) का निवासी था। देर रात उसने इंदरगढ़ में मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। इंदरगढ़ जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया।
युवक ने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखा।
मृतक के छोटे भाई लोकेश बैरवा ने बताया कि उसका बड़ा भाई मनोज बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। पेंटर का काम कर घर का खर्च चलता था। गांव की एक लड़की करमा से रिलेशनशिप में था। 5-6 महीने पहले दोनों के बीच दरार आई। दोनों में बोलचाल बंद हो गया। समाज के 5 लोगों ने बैठकर मामले का निपटारा करवाया था। उसके बाद भी लड़की उसको ब्लैकमेल करने लगी। कुछ दिन पहले मनोज ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे। दो दिन पहले बाइक गिरवी रखकर 10 हजार रुपए लिए। उसका मोबाइल और रुपए भी गायब हैं।
लोकेश ने बताया कि सुसाइड से पहले उसने मोबाइल पर लंबा मैसेज किया था। इसने लिखा था कि ग्राम तुंमीपुरा की रहने वाली करमा कुमारी मुझे 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है। पहले वह मेरे रिलेशन में थी। अब नहीं है। पंच का फैसला होने के बाद, उसने मुझे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। उसे केवल पैसे चाहिए। अभी एक माह के अंदर ही ने उसे 48 हजार रूपए दे चुका हूं। अभी में जयपुर से 8 जनवरी को आया था। उसी दिन उन्होंने मुझ पे हमला कर के 15 हजार रूपए ले लिए। मैने मेरा मोबाइल 8 हजार में बेचा था वो रुपए भी ले लिए।
मृतक मनोज बैरवा बूंदी जिले के तुंमीपुरा का रहने वाला था।
मृतक मनोज बैरवा बूंदी जिले के तुंमीपुरा का रहने वाला था।
2 फरवरी को मथुरालाल से 15 हजार लिए थे। वो रुपए भी ले लिए। अभी मैने कल ही 9 फरवरी को मेरी बाइक गिरवी रख कर 10 हजार रूपए दिए। अब भी उसको और पैसे चाहिए। मेरे पास जो था, वह मैने सब दे दिया। अब मेरे पास कुछ नहीं है, पैसे कहां से दूं। वो मुझ पे प्रेशर बना रही है कि तुमको ओर तेरे घरवालों को मरवा दूंगी। रेप केस लगवाकर जेल में डाल दूंगी। मैरे पास जो था सब बेच दिया। करमा और उसका नया प्रेमी मिलकर मुझपे प्रेशर डाल रहे हैं।
बाइक गिरवी रख कर 10 हजार रूपए दिए।
करमा 5-6 महीने से किसी ओर के रिलेशन में है। मैने उसके घरवालों को बताया। उन्होंने मेरी नहीं मानी। मुझे नहीं पता कि लड़की खुद कर रही है या कोई ओर करवा रहा है। अब मै उसको ओर पैसे नहीं दे सकता हूं। अब तक में करीब 2 लाख से ऊपर दे चुका हूं। अब ओर कहा से दू। उसको बहुत दे चुका। अब कुछ नहीं है मेरे पास में। मेरे पास था,जो मैने सब कुछ बेच के दे दिया। अब में ओर नहीं दे सकता हूं। अब मै ओर ब्लैकमेल नहीं होना चाहता हूं। मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं है।
जीआरपी एसआई गोपाल ने बताया कि घटना गुरुवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास की है। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि वो बाइक गिरवी रखकर आया था। उसने फोन करके कहां था वो जिंदगी से दूर जा रहा हुं। अभी परिजनों ने लिखित में शिकायत नहीं दी। मामले की जांच की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...