आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 फ़रवरी 2022

कैंसर रोगियों की बड़े केंद्रों पर उपचार में करेंगे मददः बिरला

 

कैंसर रोगियों की बड़े केंद्रों पर उपचार में करेंगे मददः बिरला
विश्व कैंसर दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ने किया फेसबुक पोस्ट
कोटा, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा कि वे कैंसर रोगियों के बड़े केंद्रों पर उपचार में सहायता के लिए संवेदनशील हैं। कैंसर रोगियों को समुचित उपचार मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे।
स्पीकर बिरला ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस है हमें कैंसर से बचाव के प्रति सचेत रहने तथा कैंसरग्रस्त होने पर सही समय पर उचित उपचार लेने के प्रति जागरूक करता है। विशेषज्ञों के अनुसार जीवनशैली में बदलाव, जलवायु परिवर्तन तथा अन्य कारणों से सम्पूर्ण विश्व में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में भी बड़ी संख्या में कैंसर रोगी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र कोटा.बूंदी में भी अनेक पंजीकृत कैंसर रोगी हैं। इन रोगियों को स्थानीय स्तर पर उपचार की सुविधाएं है। जो कमियां हैं उनको दूर करने तथा संसाधनों की आवश्यकता की पूर्ति के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र के गंभीर कैंसर रोगियों का उपचार जयपुर, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य बड़े केंद्रों पर करवाने में भी सहायता की जाती है।
बिरला ने कहा कि यदि किसी कैंसर रोगी को बड़े केंद्र पर उपचार करवाने के लिए सहायता की आवश्यकता है तो इसमें हम सहृदयता व संवेदनशीलता के साथ सदैव समर्पित हैं। इसके लिए कोटा स्थित कैंप कार्यालय तथा दिल्ली में निवास स्थित कार्यालय पर 011-23014011 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...