आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 फ़रवरी 2022

बगैर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट चल रहे 9 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

 

बगैर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट चल रहे 9 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई
सहायक औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में कोटा एवं बूंदी में छापे मारे
10 मेडिकल स्टोर 15 दिन,2 मेडिकल स्टोर 10 दिन,
एक मेडिकल स्टोर 3 दिन के लिए निलंबित
केके शर्मा कमल
कोटा। संभाग के कोटा कोटा बूंदी जिले में विभिन्न गांवों कस्बों में सहायक औषधि नियंत्रक एवं अनुज्ञापन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों ने जांच पड़ताल कर बगैर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन पर 9 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई वही 10 मेडिकल स्टोर 15 दिन के लिए तथा दो मेडिकल स्टोर 10 दिन के लिए तथा एक मेडिकल स्टोर कमियां पाए जाने पर 3 दिन के लिए निलंबित किया गया ।
कोटा एवं बून्दी में औषधि नियंत्रण संगठन के जिला औषधि नियंत्रण अधिकारीयों की रिपोर्ट पर प्रहलाद कुमार मीणा औषधि अनुज्ञापत्र प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, कोटा द्वारा औषधि विक्रेताओं द्वारा औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के नियमों का उल्लघंन करने पर कोटा मे मैसर्स धीरज फार्मा, शॉप नंबर 6 संपत सदन, पोरवाल मार्केट, विक्रम चौक, लाड़पुरा, कोटा ( राजस्थान) मैसर्स रियांशी मेडिकल पता नागपाल चौराहा, तेजाजी मंदिर केसामने, सूर्या नगर, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स स्टार मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पता शॉप नं. 2 संजय नगर द्वितीय विज्ञान नगर, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स परमार्थ मेडिकल स्टोर पता- शुभ हॉस्पिटल, प्लाट नं. 51-ए, अंहिसा सर्किल के पास, आर. के. पुरम, कोटा (राजस्थान), मैसर्स आरोग्य मेडिकल्स, पता- शॉप नं. 3. महात्मा गांधी कोलोनी, चन्द्रेसल रोड़, कोटा जंक्शन, कोटा (राजस्थान), मैसर्स किरण मेडिकल हॉल पता- सांगोद तहसील सांगोद जिला कोटा ( राजस्थान), मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, पता- मोड़क रोड़, ढाबादेह, तहसील रामगंजमण्डी, कोटा (राजस्थान), मैसर्स श्री देव मेडिकल स्टोर पता- मस्जिद के पास एन.एच. 52, झालावाड़ रोड़, सर्विस रोड़, केवल नगर, कोटा (राजस्थान), मैसर्स भारत मेडिकल्स, मदरसा जिनेतुलुम, मोड़क मेन रोड़, तहसील रामगंजमंडी, कोटा (राजस्थान), मैसर्स एम.बी. मेडिकल स्टोर, मद्रासी मोहल्ला, क्रेसर रोड़, अनंतपुरा, कोटा ( राजस्थान) उक्त दुकानों का औषधि अनुज्ञापत्र पन्द्रह दिवस के लिये निलंबित किया।
सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि विभिन्न कमियों के चलते मैसर्स नागर मेडिकल स्टोर, पता- ढाबादेह चौराहा, तहसील रामगंजमण्डी, जिला कोटा ( राजस्थान), मैसर्स राहुल मेडिकल स्टोर, पता मोड़क रोड़, ढाबादेह, जिला कोटा (राजस्थान) के अनुज्ञापत्र दस दिवस एवं मैसर्स अम्बे इन्टरप्राईजेज, रिटा सिलाई के पीछे लाड़पुरा कोटा ( राजस्थान) के अनुज्ञापत्र तीन दिवस दिवस के लिये निलंबित किये है।
मीणा ने बताया कि मैसर्स मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर्स, पता 314 - बी, तलवंडी, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स आकाश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पता शॉप नं. 1, मकान नं. 2- च-8, विज्ञान नगर, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स सक्सैना फार्मेसी पता आरएपीपी गेस्ट हाउस के पास स्टेशन रोड़, कोटा (राजस्थान) मैसर्स आयुश मेडिकल स्टोर पता एम. बी. एस. मार्ग, ट्रक यूनियन के पास, रंगबाड़ी रोड़, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स जीत मेडिकल, पता शॉप नं. 22डी, शिवाजी नगर ए. रायपुरा सर्किल से छावनी मेन रोड़, कोटा ( राजस्थान), मैसर्स जय मातादी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, पता मेन बाजार, गढ़ेपान, तहसील दीगोद, जिला कोटा ( राजस्थान), मैसर्स बैरागी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, पता शॉप नं. 2, भीतरीया कुण्ड के पास, रावतभाटा रोड़, शिवपुरा, कोटा (राजस्थान), तथा बून्दी जिले में मैसर्स नाकोड़ा मेडिकल स्टोर पता बिजोलिया रोड़, डाबी, जिला बून्दी (राजस्थान), मैसर्स गुप्ता मेडिकल स्टोर पता नमाना तहसील एवं जिला बून्दी (राजस्थान) मैसर्स कृष्णा मेडिकल्स, पता- नैंनवा रोड़, माटुन्दा रोड़, बून्दी (राज०) के औषधि अनुज्ञापत्रों पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नियुक्ति नहीं करने पर कार्यवाही से निरस्त किया ।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी औषधि अनुज्ञापत्र के निलंबन की तिथि 07.02.2022 से प्रभावी है उक्त आदेशो की पालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित औषधि नियंत्रण अधिकारी को पाबंद करते हुवे प्रति सम्बन्धित थानो को इस आशय के साथ दी है कि सम्बन्धित औषधि नियंत्रण अधिकारी को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस इमदाद प्रदान की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...