मेरे देश की बेटियों , ,तुम हिन्दू , मुस्लिम में खुद को मत बांटना , मज़हबी उन्मादी सियासी पिट्ठुओं के इस बेरोज़गारी दौर में , अपने माँ बाप की गलत परवरिश के नतीजे युवा पीढ़ी के लोगों के ,, हिजाब हमले ने , देश में दो तरह की लड़कियों की तस्वीर पेश की है , एक वोह लड़कियां जो झुण्ड में है , और कुछ सियासी मज़हब के किराए के टट्टू उन्हें घेर कर ,उनके बुरक़ों को , गंदे पानी से , नहला रहे है ,, पीछे स्टिकर लगा रहे है , छेड़छाड़ कर ठहाके लगा रहे है , और लड़कियां हाय , हुई का हो हल्ला कर ,भाग रही है , एक वोह तस्वीर है , जिसमे दर्जनों मज़हब के नाम पर किराए के गुंडार्गर्दी वाले सियासी बेरोज़गार युवक , पढ़ाई छोड़कर , एक निहत्थी लड़की को घेर रहे है , मज़हबी नारे लगा रहे है , लड़की की घेरा बंदी कर रहे है , लेकिन अचानक वोह लड़की शेरनी बनती है , उनके नारे का जवाब इंक़लाबी अंदाज़ में डट कर मुक़ाबला कर उन्ही की जुबान में देती है , सब कुछ नॉर्मल होता है , वोह लड़की देश की ही नहीं बिश्व की ब्रेवो गर्ल में गिनी जाने लगती है , और वोह लड़कियां जो गंदे पानी में , भीग रही हैं , जिन्हे छेड़ा जा रहा है , जिनके पीछे स्टिकर लगाए जा रहे वोह हाय , हुई कर रही है , मेरी बेटियों , तुम बहादुर बनों , ऐसे हर लड़के पर , पत्थर से वार करो , मौक़ा आये तो सड़कों पर घसीट घसीट कर मारो , उनकी माताओं को जाकर अदब से , गुलाब देकर , उनकी परवरिश सुधारने की हिदायत दो ,, जो राजा है ,जो मंत्री है ,उनके घरों पर जाओ , उनकी बेटियों को समझाओ , अपने साथ मिलाओं , दूसरे की बेटियों पर तो ऐसे लोग , वोटों की सियासत के लिए मज़हबी रूप देकर ,कुछ भी फब्तियां कस सकते है , लेकिन अपनी बेटियों के लिए , वोह ऐसा होगा , सोच भी नहीं सकते , ऐसे लोगों को समझाओ , बेटियां , तेरी , मेरी नहीं होती , बेटियां देश की होती है ,समाज की होती है , सभी की बेटियां एक जैसी होती है , ऐसे गुमराह लड़कों की टीम को, उनकी परवरिश करने वाली माँ को समझाओ , देश में युवाओं का काम , चरित्र निर्माण करना है , देश को , मजहबी नफरत की सियासत में डालकर, वोट बटोरने वालों से बचना है ,ऐसे में ऐसे भटके हुए नौजवानों को , ऐसे सियासी लोग , जो ऐसे बच्चों को गुमराह कर , उन्हें शैक्षणिक कार्य , करने रोज़गार तलाशने के बदले , सिर्फ भटका रहे है , भटकजनों की गेंग में शामिल कर रहे है , ऐसे लोगों को रोकने के लिए , फिर से तुम्हे मुस्कान बनना होगा ,ब्रेवो गर्ल बनना होगा , मुस्कान , कोई हिन्दू नहीं , कोई मुसलमान नहीं , वोह छेड़छाड़ , अभद्रता करने वाले उस गिरोह के खिलाफ एक सबक़ है , जो , गुंडागर्दी करते है , जो लड़कियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ कर , खिलखिलाते है , शोर मचाते है ,खुद को , शेर समझते है ,ऐसे लोगों के लिए , देश की हर लड़की को , मुस्कान बनना होगा, ,,मुस्कान बनना होगा, ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 फ़रवरी 2022
मेरे देश की बेटियों , ,तुम हिन्दू , मुस्लिम में खुद को मत बांटना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)