आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 फ़रवरी 2022

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित

 

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित
जन समस्याओं का हो समय पर निराकरण- जिला प्रमुख
कोटा 4 फरवरी। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख मुकेश कुमार मेघवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विधायक पीपल्दा रामनारायण मीणा, रामगंजमण्डी मदन दिलावर, जिला कलक्टर हरिमोहन मीना सहित सभी जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं को संवेदनशीलता से लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों द्वारा बताये गये सुझावों एवं समस्याओं को प्रत्येक विभाग द्वारा गम्भीरता से लेते हुए निराकरण करने तथा की गई कार्यवाही से जन-प्रतिनिधियों को अवगत कराने की बात कही।
पीपल्दा विधायक ने कहा कि सभी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए समन्वय से कार्य करें। उन्होंने पेयजल, सड़क, चिकित्सा एवं विद्युत व्यवस्था संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी देकर संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना में चिन्हित गांवों में योजना पूरी होने तक पेयजल के वैकल्पिक इंतजाम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों में रिक्त चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के पद भरने, सार्वजनिक निर्माण विभाग से मण्डावरा गांव को जोड़ने वाली सड़क के डायवर्जन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र सड़क निर्माण कराने, सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाने के निर्देश दिए।
विधायक रामगंजमण्डी ने ग्रामीण क्षेत्रों की जल जीवन मिशन योजनाओं के कार्यों को समय पर पूरा कराने, जेजेवाई के बिजली कनेक्शनों के बकाया भुगतान की राशि के लिए सरकार को पत्र लिखने, सुकेत जल योजना का कार्य समय पर करवाने, चिकित्सा संस्थानों में ग्रामीण क्षेत्रों से की गई प्रतिनियुक्ति समाप्त करने, अवैध शराब ब्रिकी व अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर ने क्षेत्र की पेयजल, विद्युत एवं सड़क निर्माण संबंधी समस्याओं की जानकारी देकर खैराबाद क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं से पात्रजनों को पारदर्शिता से लाभान्वित करते हुए विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करायें। उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी जन-प्रतिनिधियों को देने के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा कराने, चिकित्सा विभाग की प्रतिनियुक्तियों को बंद करने, सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी ने एजेन्डावार चर्चा करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं बनाई गई कार्य योजनाओं की जानकारी दी। प्रथम बैठक में सभी जन-प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा क्षेत्रवार समस्याओं की जानकारी देने एवं सुझाव देने के लिए प्रत्येक सदस्य को समय प्रदान किया गया।
ये लिए निर्णय-
जिला परिषद की प्रथम बैठक में नरेगा की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया, सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण की प्रस्ताव लिये जाकर भूमि चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। नगर विकास न्यास की पैराफेरी में आ रही ग्राम पंचायतों में आवासीय पट्टे जारी करने में आ रही समस्या के समाधान के लिए बैठक आयोजित करने, डीएमएफटी फंड से ग्रामीण विकास के कार्यों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव लिये गये।
ये आये सुझाव-
जिला परिषद सदस्य एवं प्रधानगण द्वारा बैठक में पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में जल जीवन मिशन योजना पूरी होने तक हैण्डपम्प मरम्मत कार्य को गति के साथ कराने, चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के इलाज में दी जा रही सहायता से वंचित नागरिकों को निजी चिकित्सालयों से सूची लेकर लाभान्वित करने, ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के रिक्त पदों को भरने, ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर विकास के प्रस्ताव तैयार करने, सड़क निर्माण से वंचित गांवों में सम्पर्क सड़कों के प्रस्ताव लेने, अवैध बजरी खनन के कारण नदी किनारे के गांवों में हो रही कटान के लिए सुरक्षा दीवार के प्रस्ताव बनाने, अवैध शराब की दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करने, भारतमाला परियोजना से प्रभावित सिंचाई नहरों को मूल स्वरूप में रखने के संबंध में सुझाव आये।
जिला परिषद सदस्य योगेन्द नन्दवाना, संभव वर्मा, धीरज सिंह, लेखराज मीणा, प्रधान लाड़पुरा नईमुद्दीन गुड्डू, सांगोद जयवीर सिंह, सुल्तानपुर कृष्णा शर्मा, इटावा रिंकू कुमार ने भी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान खैराबाद कलावति सहित सभी जिला परिषद सदस्यगण, अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...