पर्यटक लेखक , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की पुस्तक रोमांचक साहसिक पर्यटन निश्चित तोर पर पहाड़ी क्षेत्रों सहित , मुख्य पर्यटन स्थलों की तरफ , पर्यटकों को आकर्षित करने वाली है , ,उक्त उद्गार प्रकट करते हुए , राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल साहब ने ,,, रोमांचक साहसिक पर्यटन पुस्तक का विमोचन करते कहा , के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल लगातार नई नई पुस्तकों का प्रकाशन करते है , जो ज्ञानवर्धक भी है , और बहुपयोगी जानकारी होने से, कई लोग इनकी पुस्तकों , लेखन से लाभान्वित भी होते है, , इस अवसर पर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने सभी का आभार जताते हुए कहा , के भारत की विविधताओं को , आकर्षक तरीके से लेखन माध्यम से , लोगों तक पहुंचाने का उनका कार्य लगातार जारी रहेगा , पुस्तक विमोचन समारोह में शांति कुमार धारीवाल के आलावा , वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता अमित धारीवाल , पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमेन रविंद्र त्यागी , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, के डी अब्बासी , मौलाना रौनक अली , पार्षद सलीना शेरी , पार्षद शिवांगी , शिवकांत नंदवाना , , रईस खान ,, प्रणय विजय , शाकिर अली , , सलीम शेरी ,,विपिन बरथूनिया सहित कई लोग उपस्थित थे , रोमांचक साहसिक पर्यटन पुस्तक का वी एस आर डी अकेडमिक पब्लिशिंग कानपुर द्वारा किया गया है , पुस्तक में रोमांचक साहसिक पर्यटन ,, लहरबाज़ी वाटर सर्फिंग , स्नॉर्कलिंग और स्कूबा ड्राइविंग ,, वाटर राफ्टिंग , केरल में बेकवाटर का रोमांच , वाटर स्पोर्ट के लिए परसदिद्ध समुंद्री दीप ,, सी प्लेन , साहसिक समुंद्री यात्रा , ट्रेकिंग , , रॉक क्लाइबिंग ,, पर्वतारोहण , बर्फ पर स्कीइंग का रोमांच , अचम्भित करते है , पर्वतीय रेलवे , हार्ट एयर बेलून राइड , पैराग्लिडिंग , प्रमोटर गफाइडिंग , बंजी जम्पिंग , जीप लाइनिंग , वन्य जीव सफारी एवं पक्षी अवलोकन ,, रहस्य्मयी प्रसिद्ध गुफाएं ,, अनोखे मनोरजन पार्क ,सहित कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर रोमांचक पर्यटन के बारे में जानकारी उपलब्ध है ,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 जनवरी 2022
पर्यटक लेखक , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल की पुस्तक रोमांचक साहसिक पर्यटन निश्चित तोर पर पहाड़ी क्षेत्रों सहित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)