माह का 34वां नैत्र शाइन इंडिया के सहयोग से संकलित
लायंस
क्लब कोटा सेंट्रल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्याम लाल गुप्ता
(सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग) व प्रेमचंद गुप्ता
(सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग) की माता जी श्रीमती कंचन बाई
गुप्ता पत्नी श्री गुलाब चंद गुप्ता करवाड़ वाले का आज सुबह 11:00 बजे
आकस्मिक निधन हो गया ।
कंचन
जी के दो पुत्र ई.श्याम लाल गुप्ता एवम ई.प्रेम चंद गुप्ता तथा पुत्रवधु
श्रीमती संतोष गुप्ता अध्यक्ष लायंस क्लब कोटा सेंट्रल व श्रीमती मीना
गुप्ता सभी पिछले 20 वर्षों से लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय तथा अन्य कई
सामाजिक संस्थाओं में काफी समय से सक्रिय सेवाए दे रहे है ।
कंचन
जी के देहांत होते ही,श्याम लाल गुप्ता ने तुरंत ही माताजी के नेत्रदान
करवाने के लिए पिता गुलाब चंद जी से बात कर शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ ,
और ईबीएसआर के अध्यक्ष डॉ के के कंजोलिया को संपर्क किया,डॉ गौड़ ने
नैत्रदान से सम्बंधित,कोविड गाइडलाइन से जुड़ी चिकित्सकीय जानकारी लेने के
उपरांत नेत्रदान करवाने के लिए इबीएसआर के टेक्नीशियन को सूचना दी ।
आधे
घंटे में ही कंचन जी के नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया लायंस क्लब कोटा
सेंट्रल के सदस्यो की उपस्थिति में संपन्न हो गई, श्रीमती कंचन अपने
सेवाभावी परिवार में दो पुत्र, दो पुत्रियां ,पोते पोती , पड़पौत्र
पड़पोत्रिया, दोयते,दोयती भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हे ऐसे नेत्रदानी को
हम शत शत नमन करते है कि संस्था के सहयोग से यह इस माह का 36 वां नेत्र
संकलन कोटा संभाग से किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)