आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2022

कहना ज़रूर...

 

कहना ज़रूर......*
कभी जो आये मन में कोई
बात उसे कहना ज़रूर
न करना वक्त का इंतज़ार
न होना मगरूर।
जब *पिता* का किया
कुछ दिल को छू जाये
तो *जाकर गले उनके*
*लगना ज़रूर*।
कभी जो आये मन में कोई
बात उसे कहना ज़रूर
बनाये जब *माँ* कुछ
तुम्हारे मन का
*कांपते हाथों को*
*चूम लेना ज़रूर*।
कभी जो आये मन में कोई
बात उसे कहना ज़रूर
जब अस्त व्यस्त होकर *बीबी*
भूलकर खुद को
घर संवारती नज़र आये
तो धीरे से उसके कानों में
*"बहुत खूबसूरत हो"*
कहना ज़रूर
कभी जो आये मन में कोई
बात उसे कहना ज़रूर
आये जूझकर दुनिया से
*हमसफर* जब भी
*सुकून भरे कुछ पल साथ*
गुजारना ज़रूर
कभी जो आये मन में कोई
बात उसे कहना ज़रूर
*बच्चों* को लगाकर गले
जब तब
*व्यस्त हूँ पर दूर नहीं*
*इक पल भी*
ये बतलाना ज़रूर ।
कभी जो आये मन में
कोई बात
उसे कहना ज़रूर
जड़ें कितनी भी गहरी हो
*रिश्तों* की सीने में
पनपते रहने की खातिर
वक्त वेवक्त
*इज़हार की बौछार*
*करना ज़रूर*
कभी जो आये मन में कोई
बात, उसे कहना ज़रूर
नहीं भरोसा वक्त का
साथ किसी का कब
छूट जाये
कोई *दोस्त* न जाने
कब रूठ जाये
*तबादला हो जाये दिल या*
*दुनिया से किसी का*
उससे पहले दिल की बात
पहुँचाना ज़रूर।
न करना वक्त का इंतज़ार
न होना मगरूर
कभी जो आये, मन में
कोई बात उसे
*कहना ज़रूर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...