शहर में 12 घंटो में तीन महिलाओं के नैत्रदान सम्पन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से पूरे हाड़ौती संभाग में नेत्रदान की
जागरूकता बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है । संस्था के सदस्य शोकाकुल परिवार
के लोगों को नेत्रदान के लिए समझाइश करते है और सहमति बनने पर उनका नेत्र
संकलन आई बैंक के टेक्नीशियन डॉ कुलवंत गौड़ (बीबीजे चैप्टर) व टिंकू ओझा
द्धारा किया जाता है।
कल
शाम 8:00 बजे सुवालका एमरल्ड बूंदी रोड निवासी संदीप भाटिया की माताजी
श्रीमति कमलेश भाटिया (60 वर्षीया) का आकस्मिक निधन हो गया, संदीप जी विगत 7
वर्षों से शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नेत्रदान के लिए कार्य कर रहे हैं ।
माता जी के देहांत होते ही उन्होंने स्वयं डॉ कुलवंत गौड़ के साथ नेत्रदान
की प्रक्रिया में सहयोग किया ।
भाटिया
जी के नैत्रदान की प्रक्रिया के उपरांत ही, देर रात 11:00 बजे
ब्रह्मपुरी,रामपुरा निवासी श्रीमती स्नेहा भंसाली जी का आकस्मिक निधन हुआ ।
संस्था के ज्योति मित्र प्रदीप डांगी ने अपनी बहन के नेत्रदान कराने के
लिए शाइन इंडिया को संपर्क किया, थोड़ी देर बाद रात 12 बज़े उनके निवास पर
ही नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
आज
सुबह 7:00 बजे महावीर नगर द्वितीय निवासी श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री
कैलाश चंद जैन मारवाड़ा (सेवानिवृत्त सहायक लोक अभियोजक) के आकस्मिक निधन
के उपरांत उनके बेटे सीए कुमार विकास जैन (पूर्व सीए चेयरमैन कोटा),ने
पिताजी व परिवार सभी सदस्यों से सहमति के उपरांत शाइन इंडिया को संपर्क
किया । परिवार के सभी सदस्य नैत्रदान के प्रति संकल्पित है,पूर्व में विकास
और पंकज के माध्यम से नैत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया है ।
नैत्रदान की इस प्रक्रिया के दौरान श्रीमति पूनम मारवाड़ा (जिला महामंत्री
महिला भाजपा कोटा) सीए पंकज जैन,विवेक जैन,एडवोकेट महेंद्र कुमार,डॉ
शिवकुमार अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल भी वहाँ मौजूद थे ।
सूचना
मिलते ही, संस्था शाइन इंडिया के सहयोगी रोहित व ईबीएसआर के तकनीशियन
टिंकू ओझा के सहयोग से नैत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)