आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2021

आज़ादी महांसंग्राम के शहीद जंगजू सिपाही, शहीद महराब खान का मज़ार

 कोटा वक़्फ़ सम्पत्ति , शंकर मेडिकल स्टोर की गली, एम बी एस अस्पताल के सामने बावड़ी के पास , आज़ादी महांसंग्राम के शहीद जंगजू सिपाही, शहीद महराब खान का मज़ार है, लाला जय दयाल , महराब खान कोटा को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराकर , काफी दिनों तक कोटा को आज़ाद रखने वाले शहीद रहे , जिन्हें बाद में अंग्रेजों के मुखबीरों ने पकड़वाकर कोटा को फिर गुलाम बनवाया ओर 17 सितम्बर को लाला जय दयाल , महराब खान को , रेसीडेंसी हाउस में नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका कर आज़ादी का आंदोलन कुचलने की कोशिश की थी , महराब खान के मज़ार नयापुरा पर देखते है , वक़्फ़ बोर्ड , वक़्फ़ कमेटी, सियासी लोग , ज़िला प्रशासन आज़ादी की पचहतरवीं , वर्षगांठ के जश्न के ज़िम्मेदारों में से कोन उन्हें फूल पेश कर याद करता है, को मीडिया कर्मी उनके किस्से कोटा की जनता में आम करता है, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...