आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2021

दोस्तों 17 सितम्बर कोटा की आज़ादी के मतवाले लाला जयदयाल ,,,महराब खान की जाबाज़ शहादत का दिन है

 

दोस्तों 17 सितम्बर कोटा की आज़ादी के मतवाले लाला जयदयाल ,,,महराब खान की जाबाज़ शहादत का दिन है ,,आज़ादी की पछत्तरवीं सालगिराह के जश्न पर साल भर आज़ादी के दीवानों की शहादत पर कार्यक्रम होना हैं ,आज़ादी की क्रांतिकारी लड़ाई के वक़्त इन दो जांबाज़ सिपाहियों ने अंग्रेज़ो के एजेंट, मेजर बर्टन, कोटावासियों का क़त्ले आम करने वाले उनके , ज़ालिम पुत्र सहित कई गद्दारो को सबक़ सीखा कर ,,कोटा को अंग्रेज़ो से आज़ाद करा लिया था ,,उसके बाद चन्द गद्दारो की वजह से इन दो जांबाज़ सिपाहियों को अंग्रेज़ो ने गिरफ्तार कर ,,नयापुरा रेज़ीडेन्सी हाउस के एक नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था ,,महराब खान का मज़ार ,,एम बी एस अस्पताल के सामने शंकर मेडिकल स्टोर की गली में आज भी ,,उनकी शहादत के बाद सम्मान पाने के हक़ को तरस रहा है ,, लेकिन सेल्यूट केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल को , जिन्होंने मेरे पत्र पर , ऐतिहासिक विश्लेषण के बाद कोटा अदालत चौराहे पर शहीद स्मारक पर इनकी शहादत उल्लेख पट्ट को लगाने के आदेश दिए हैं ,अख़बार और टीवी चेनल वालो को भी इस दिन ,की शहादत को ,,,आम लोगो तक पहुंचाने का निवेदन किया है ,,,,लेकिन देखना है ,,कोटा के इतिहासकार ,,कोटा के राष्ट्रभक्त ,,,कोटा का मिडिया ,,,,कोटा के कोंग्रेस ,,भाजपा सहित समाजसेवी संगठन कोटा का प्रशासन इस शहादत के दिन को किस तरह से मनाता है ,,,,अख्तर खान अकेला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...