जाने माने युवा क़लमकार , पत्रकार ,भाई सर्वेश शर्मा ,, कोटा दैनिक भास्कर सम्पादक टीम के नए लीडर होंगे ,, उनके कोटा आगमन ,, कार्यभार ग्रहण के बाद ,,नई शक्ति , नए संचार के संकल्प के साथ कार्य करने पर बधाई ,, मुबारकबाद ,,, सर्वेश शर्मा ,सीकर महाविद्यालय से अध्ययन के बाद ,पत्रकारिता से जुड़े है ,और वोह लगातार दैनिक भास्कर , के निष्पक्ष , निर्भीक सम्पादन टीम के सिपहसालार रहे है ,, वर्तमान हालातों में , कोटा में उनकी ज़िम्मेदारी चुनौतीपूर्ण ज़रूर है ,, लेकिन ,, कोटा की वर्तमान योजनाओं , सरकारी व्यवस्था , अव्यवस्थाओं , राजनितिक उठापठक ,, और बिगड़ते पत्रकरिता के हालातों के बावजूद भी , वोह इन हालातों में , उनकी तेज़ तर्रार पत्रकारिता , लेखनी , और सम्पादन कला से , दैनिक भास्कर को निखारने में माहिर है ,, भाई सर्वेश शर्मा को कोटा आगमन पर बधाई ,,,, सर्वेश शर्मा भास्कर की सम्पादक टीम , रिपोर्टर्स , प्रबंधन व्यवस्था के साथ , कोटा की जनसमस्याओं ,ज्वलंत मुद्दों ,के मामले में निर्भीक रिपोर्टिंग ,, अग्रलेख लेखन ,, सहित तत्काल खबर ,, सबकी खबर ले , सबकी खबर निष्पक्ष होकर दे ,, के बुलंद नारे के साथ ,, कोटा स्मार्ट सिटी में , युवा स्मार्ट जनर्लिज़्म , सम्पादन कला , पत्रकारिता की विधा को मुखर करेंगे ,,, जन जन की समस्याओं को उजागर कर , जन जन की आवाज़ बनेंगे ,, इसी उम्मीद , इसी आशा ,दुआओं के साथ एक बार फिर ,भाई सर्वेश शर्मा को कोटा आगमन पर ,, लोह लेखनी की दुआओं के साथ बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)