आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 दिसंबर 2020

हाड़ोती के लाडले , पत्रकार ,, क़लमकार ,,समाजसेवी जंगजू सिपाही ,,,भाई ,दिनेश दूबे को भाभीश्री से विवाह बंधन के आज 43 साल खुशहाली , कामयाबी के साथ पूरे हो गए है

 हाड़ोती के लाडले , पत्रकार ,, क़लमकार ,,समाजसेवी जंगजू सिपाही ,,,भाई ,दिनेश दूबे को भाभीश्री से विवाह बंधन के आज 43 साल खुशहाली , कामयाबी के साथ पूरे हो गए है ,, भाई दिनेश दूबे ,, भाभी श्री को इस ख़ुशी के मौके पर दिली मुबारकबाद ,, बधाई ,,, ,कोटा के ही नहीं ,, राजस्थान और पुरे देश के नामचीन पत्रकार ,भाई दिनेश दूबे ,, के हंसमुख , मिलनसारी ,, कामयाबी के पीछे निश्चित तोर पर हमारी भाभीश्री का त्याग , समन्वय ,, साहस प्रमुख वजह रही है , यही वजह है , के भाई दिनेश दूबे की क़लम में , आवाज़ में ,,ज़िम्मेदारी में ,, पर्वत जैसी मुसीबत से भी टकरा जाना का साहस रहा और आज वोह ,, दैनिक नवज्योति ,, दैनिक सांध्य अरानाद ,, डी डी वन ,, सहित अंतररष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता के गुरु से भी महागुरु होने के बाद भी ,, भ्रष्टाचार के मुक़ाबिल खड़े रहे , वोह रेलवे जोनल मेंबर रहे , लेकिन उन्होंने कई , भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करवाई , कई अधिकारीयों की नाक में नकेल कसी ,, तो बैंक के डाइरेक्टर रहते वक़्त उन्होंने ,देश में ,, विजय मालिया ,, नीरव मोदी ,जैसे चीटर पूंजीपतियों को ,, ऋण सुविधा देने का विरोध किया , और उनके विरोध को नज़र अंदाज़ करने पर ,, आज नतीजा सामने है , देश के बैंकों को बढे आर्थिक घोटालों का झटका लगा है ,, भाई दिनेश दूबे , भाभीश्री को ,, विवाह बंधन के 43 साल पूरे होने के इस अवसर पर ,, उन्हें खुशहाली , कामयाबी ,,सह्तयाबी ,, ,उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआओ के साथ ,, दिली मुबारकबाद बधाई ,,,भाई दिनेश दूबे , अपनी क़लम ,, अपनी आवाज़ , अपने नेतृत्व , अपनी पत्रकारिता के प्रबंधन का जोहर , यूँ ही , निर्भीकता ,से ,निष्पक्षता ,से नीडर होकर , हंसमुख , मिलनसारी स्वभाव के साथ इसी मुस्कुराहट के साथ ,, निभाते रहे ,, ,और भाभी श्री उनकी इसी तरह ताक़त , हिम्मत , मार्गदर्शक , हमराज़ बनकर , उनके साथ उनकी सारथि बनकर ,,आजीवन , सो साल से भी ज़्यादा समय तक उनके साथ जीवनसंगिनी का कर्तव्य निभाती रहें , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...