आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2020

नगरनिगम की प्राथमिक ज़िम्मेदारी , साफ सफाई की है , ऐसे में जिस वार्ड पार्षद के वार्ड में सर्वाधिक साफ सफाई होगी , उस वार्ड में ,,बिना किसी राजनितिक भेदभाव के सर्वाधिक कामकाज होंगे

 

नगरनिगम की प्राथमिक ज़िम्मेदारी , साफ सफाई की है , ऐसे में जिस वार्ड पार्षद के वार्ड में सर्वाधिक साफ सफाई होगी , उस वार्ड में ,,बिना किसी राजनितिक भेदभाव के सर्वाधिक कामकाज होंगे ,,, उक्त घोषणा करते हुए ,, कोटा उत्तर विधायक ,, राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा के , नगर निगम किसी राजनितिक विशेष पार्टी की नहीं , यह आम जनता की है ,और यहां बिना किसी सियासी भेदभाव के सभी पार्षदों के वाजिब काम हों यह देखना हमारी ज़िम्मेदारी है ,,,, ,शांति कुमार धारीवाल कोटा में आज ,, कोटा नगर निगम उत्तर , दक्षिण के महापौर के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे ,,, कार्य्रकम में जब शांति धारीवाल ज़िंदाबाद ,, कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे लगे तो उन्होंने सभी को टोकते हुए चुप कर दिया , शांति कुमार धारीवाल ने कहा , यह नगर निगम है , यहाँ सभी पार्टियों के लोग है ,, यहां कांग्रेस ज़िंदाबाद का नारा गलत है ,, नगर निगम के दरवाज़े हर पार्टी , आम नागरिक के लिए खुले है , शांति धारीवाल ने , कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ,उपमहापौर पवन मीणा , कोटा उत्तर महापौर श्रीमती मंजू मेहरा ,, उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी ,, मालावत , कीर्ति राठोर को निर्देशित करते हुए कहा के ,, कोई भी पार्षद चाहिए भाजपा का हो ,चाहे कांग्रेस का ,चाहे निर्दलीय पार्षद हों , उनके सभी वाजिब काम , बिना देरी के तत्काल ,,होना चाहिए , इस मामले में कोई शिकायत भेदभाव की न मिले यह सुनिश्चित करना होगा ,, शांति कुमार धारीवाल ने , कहा के कोटा दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी ,, उप नेता योगेंद्र खींची ,, मिलजुलकर ,अपने अपने वार्डों में निगम क्षेत्रों में सकारात्मक सहयोग देकर ,, कार्य करवाए , उनका सम्मान हमेशा रहेगा , शांति कुमार धारीवाल ने अधिकारीयों से साफ कहा ,, किसी भी पार्षद की पार्टी के भेदभाव के कारण अनदेखी नहीं की जाए , उन्होंने कहा अगर कोई काम गैर वाजिब है ,और वोह होने वाला नहीं है ,तो मुंह पर मना कर ,दो ,,लेकिन जो काम वाजिब है ,,,, वोह काम तत्काल बिना भेदभाव के होना ही चाहिए , शान्तिकुमार धारीवाल ने साफ़ कहा के जो काम नहीं होने वाले है ,उन्हें तत्काल इंकार कर दो ,, फिर चाहे वोह इन कामों के लिए कहने वाला मेरा बेटा ,, मेरे बेटे की बहु ही क्यों न हों ,,, उन्होंने सभी पार्षदों को सांझा कार्यक्रम बनाकर कोटा शहर के विकास की कार्ययोजनाएं तय्यार कर कोटा के हर वार्ड को साफ सुथरा ,, समस्या मुक्त रखने के भी निर्देश दिए ,,,, कार्यक्रम के प्रारम्भ में ,,कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने ,,,सम्बोधित करते हुए ,, अपने कार्यों की कसौटी पर खरा उतरने का वायदा दोहराते हुए ,, आम जनता को धन्यवाद दिया ,, जबकि कोटा उत्तर की महापौर श्रीमती मंजू मेहरा ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ,,, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ,, हाड़ोती विकास मोर्चा के राजेंद्र सांखला ,,,, समाजसेवी मुखर कोंग्रेसी अमित धारीवाल ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अख्तर खान अकेला ,. विद्या शंकर गौतम , अनुराग गौतम , महेंद्र गौतम , , कोटा जिला कांग्रेस न्यास के उपाध्यक्ष नरेश विजय वर्गीय ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉक्टर मोहम्मद ज़फर ,, प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू , शिवकांत नंदवाना , पूर्व उप महापौर ,राकेश सोरल , कांग्रेस आई टी सेल के विवेक भटनागर ,, ईश्वर गंभीर ,, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंडित गोविन्द शर्मा , पूर्व वक़्फ़ कमेटी सदर , अज़ीज़ अंसारी ,, मुनव्वर खान ,, राजेश यादव ,, देवा भड़क ,, गुड्डा कुरैशी ,, विकास जेन ,, मनोज टोंग्या ,, देहात कांग्रेस प्रवक्ता , मंज़ूर तंवर , पार्षद इसरार मोहम्मद , ऐश्वर्य शृंगी ,,,, साहिब हुसैन ,, , सलीना शेरी , दिनेश खटीक ,, , सोनू कुरैशी , परवेज़ अख्तर ,, , आसिफ मिर्ज़ा , बादशाह खान ,,, जावेद खान , पंडित लालचंद शर्मा , देवेश तिवारी , मनोज गुप्ता ,,सहित सभी कांग्रेस ,भाजपा के पार्षद मौजूद थे ,,, अंत में राजीव अग्रवाल महापौर कोटा दक्षिण ने ,कार्यालय में जाकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...