आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2020

कोटा में जो आज वरिष्ठ पत्रकार है , वरिष्ठ पत्रकारिता से सेवानिवृत्त भी हो चुके है ,, उन सभी को कमोबेश ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाने वाले , हाड़ोती के नामचीन , हस्ताक्षरित पत्रकार , भाई दिनेश दूबे का आज जन्म दिन है

 कोटा में जो आज वरिष्ठ पत्रकार है , वरिष्ठ पत्रकारिता से सेवानिवृत्त भी हो चुके है ,, उन सभी को कमोबेश ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाने वाले , हाड़ोती के नामचीन , हस्ताक्षरित पत्रकार , भाई दिनेश दूबे का आज जन्म दिन है ,,, दिनेश दूबे को उनकी सालगिरह , उनके जन्म दिन पर ,पुरखुलूस ढेरों दुआओं के साथ बधाइयां ,मुबारकबाद ,, जी हाँ दोस्तों क़लमकार ,पत्रकार के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी , भाई दिनेश दूबे यूँ तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है ,लेकिन पिछले दिनों इन्होने इलाहबाद बैंक के करोड़ों करोड़ रूपये के घोटाले में ,,मोदी और चौकसी की पोल खोल कर रख दी ,उसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी भाई दिनेश दूबे चर्चा में रहे ,, सभी जानते है ,हाड़ोती की बूंदी नेनवा से जुड़े ,, दिनेश दूबे कोटा में पत्रकारिता के लिए आये , उन्होंने दैनिक नवज्योति के प्रकाशन के साथ जुड़ कर अपनी पत्रकारिता का केरियर शुरू किया ,, कई पत्रकारों को ,कलमकारों को नवज्योति में रोज़गार भी दिया ,पत्रकरिता की क ख ग के उस्ताद भी बने ,, दिनेश दूबे की पत्रकारिता की लेखनी ,, सम्पादन कला , मार्केटिंग , विज्ञापन व्यवस्था , अख़बार की वितरण व्यवस्था का अजब समन्वय रहा जो उन्होंने , देखते ही देखते , कोटा में , हाड़ोती में ,राजस्थान में , खुद को नामचीन हस्ताक्षरित पत्रकार के रूप में स्थापित कर लिया , अख़बार की भी तरक़्क़ी हुई ,खबरों के चयन ,,अधिकारीयों ,नेताओं के समवन्य सहित , जनसम्पर्क ,जनसमस्याओं के समन्वय प्रकाशन के नए आयाम स्थापित हुए ,,, विवाद होने के बाद ,, दिनेश दूबे ने अपने छोटे भाई स्वर्गीय शरद दूबे के नाम से ,, सांध्य दैनिक अरानाद का पर्काशन शुरू किये और ,, फिर दिनेश दूबे राजधानी जयपुर स्थापित होने के बाद ,, पत्रकारिता क्षेत्र में विविध आयामों के साथ जोहर दिखाने लगे ,, इन्होने कई पत्रकार सेमिनारें ,, पत्रकार प्रशिक्षण शिविर संचालित कर , सैकड़ों पत्रकारों को , पत्रकारिता के बदलते हालातों का प्रशिक्षण देकर ,, उनके ज्ञान में वृद्धि की ,, दिनेश दूबे , पत्रकारों के नेतृत्व के साथ ,कई ससंथाओं से भी जुड़कर समाजसेवा कार्यों में लगे ,, उन्होंने दैनिक ललक का प्रकाशन भी किया ,,वोह उस वक़्त सिर्फ मात्र एक दूरदर्शन चैनल डी डी वन की पत्रकारिता की रिपोर्टिंग ,सम्पादन से जुड़े पर न्यूज़ अफेयर्स , पी 3 , अभीतक ,,आपतक ,सब तक ,के सफल कार्यक्रमों के साथ गोल्डन जुबली कार्य्रकमों में खुद को हिस्सेदार बनाया ,, दिनेश दूबे दो बर भारतीय रेलवे में जोनल रेल सलाहकार समिति के सक्रिय सदस्य रहे ,जबकि स्टील कंजूमर कौंसिल भारत सरकार मंत्रालय के भी वोह केंद्रीय सदस्य रहे ,,दिनेश दूबे ने राजस्थान ओलम्पिक संघ खेलकूद में उपाध्यक्ष के पद पर रहकर ,खेल कूद प्रतियोगिताओं के संफल संचालन का मोर्चा संभाला ,, इसी दौरान दिनेश दूबे को भारत सरकार के वित्त विभाग ने इलाहबाद बैंक में निदेशक बनाया , जहाँ उन्होंने मोदी , और चौकसी , द्वारा जो बैंक घोटाले की कोशिश की जा रही थी उसका खुलकर विरोध किया और उनके घोटाले का पर्दाफाश किया ,,, दिनेश दूबे का अभी भी हाड़ोती से , हाड़ोती के पत्रकारों से ,, बूंदी से सीधा जुड़ाव बरक़रार है , वोह बूंदी ओलम्पिक खेलकूद , और कबड्डी संघ के अध्यक्ष है ,, दिनेश दूबे ने खेलकूद प्रतियोगिता संचालन , अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग मामले में ,, कई बार विदेश यात्राएं की है , सभी तरह के उस दौरान वी आई पी , नामचीन राजनितिक लोगों की खबरों के साक्षी रहे , इनकी रिपोर्टिंग की सकारात्मकता , जनता से जुड़ाव के साथ का समन्वय ,, पत्रकारिता प्रबंधन को नई दिशा देने वाला रहा ,, दिनेश दूबे वर्तमान पत्रकरिता के हालतों से दुखी है ,वोह फिर से पुरानी , जनउपयोगी पत्रकारिता के पक्षधर है , पत्रकारों के मान सम्मान के संरक्षण के लिए आज भी वोह आँदोलनरत है ,, पत्रकारों के हक़ संघर्ष के लिए वोह आज भी अदालती लड़ाई लड़ रहे है ,, कोटा की अदालत में खुद ने , अख़बार प्रबंधकों के खिलाफ पैरवी कर ,, अपने मुक़दमे में प्रबंधकों के खिलाफ जीत हांसिल कर एक इतिहास बनाया है , कोटा के पत्रकारों के लिए आज भी दिनेश दूबे खासतौर से , चिंतित रहते है ,, वोह यहाँ के पत्रकारों पर अगर कोई ज़ुल्म ,ज़्यादती हो जाए तो सीधा जुड़ाव रखते है , मददगार बनते है ,, पत्रकारिता की एक छवि ,एक झोला ,एक क़लम , करता पायजामा रही है ,, लेकिन भाई दिनेश दूबे ने बाबा की भी छवि बनाई है ,,, खूबसूरत चेहरा ,, हंसमुख स्वभाव ,, लोगों की मदद का हर पल ,हर क्षण जज़्बा लिए , भाई दिनेश दूबे सफेद बाल , सफेद दाढ़ी के साथ पत्रकारिता जगत के बाबा गुरु भी है ,जो, पत्रकरिता से जुड़े लोगों के लिए ,, हर तरह की मदद के लिए अपने आशीर्वाद के साथ तय्यार मिलते है ,,,, भाई दिनेश दूबे को उनके जन्म दिन पर सभी लोग बधाइयां दे रहे है , अख्तर खान अकेला , डॉक्टर डी ऍन गांधी , सलीमुर्रहमान खिलजी , हरी मोहन शर्मा ,, क़य्यूम अली , मनोहर पारीक , क़य्यूम अली , ओमेंद्र सक्सेना ,, अब्दुल क़ादिर , धीरज गुप्ता तेज ,, श्याम रोहिड़ा , नीरज गुप्ता ,, ऐ डी चड्डा ,, के एल जेन , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,, अनिल भारद्वाज ,, रजत खन्ना ,, डॉक्टर नशरा खान ,, सुधींद्र गोड , सुनील माथुर , शाकिर अली ,, सुनील राजा , अतीक खान ,, कुंवर जावेद ,, चाँद शेरी ,, शकूर अनवर ,, बद्री प्रसाद गौतम ,, मोहन बड़ोदिया ,, अलीम खान , सलीम क़ाज़ी ,, भगवती प्रसाद श्याम ,, सहित सभी पत्रकारों ,, समाजसेवियों , अधिकारीयों ,सेवानिवृत अधिकारीयों ने उन्हें लम्बी उम्र , सह्तयाबी , कामयाबी ,खुशहाली की दुआओं के साथ जन्म दिन की मुबारकबाद ,बधाइयाँ दी है ,,कोटा के ही नहीं ,,राजस्थान के नामचीन पत्रकार भाई दिनेश दूबे के सहयोग से ,बॉलीवुड की फिल्महस्तियाँ मिलकर ,,बैंक स्केम ,,नाम से शीघ्र ही एक फिल्म बनाने जा रहे है ,इस,,बैंक स्केम ,,,फिल्म में देश के सभी बैंक घोटालेबाज़ों की कहानियां ,उनके सहयोगियों से संबंधित तथ्य उजागर होंगे ,,हाल ही में नीरव मोदी ,विजय माल्या सहित कई भगोड़े बैंकों का ऋण बिना चुकता किये फरार हो गए ,जबकि केंद्र सरकार बैंक ऋण माफ़ी योजना में उद्योपतियों को बेहिसाब लाभ ,दे रही है ,सब्सिडियां दे रही ,है ऐसे स्केम ,से जुडी पूरी दास्ताँ एक फिल्म के रूप में उजागर की जा रही ,है ,, इस बॉलीवुड फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय बैंक घोटालेबाज़ों सहित भारत के भगोड़ों के विभिन्न ऐंगल से इनकी दास्ताँ को इनके सहयोगियों ,इनके कारण ,निवारण को उजागर किया जाये ,दिनेश दूबे का जुड़ाव कोटा राजस्थान से रहा है ,इसलिये वोह कहते है ,के बैंक स्केम फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्से कोटा सहित राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में भी शूट किये जाएंगे ,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...