आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 नवंबर 2020

अलहमदुलिल्लाह* अल्लाह के करम से अल फ़लाह एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोटा को भारत सरकार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से *12A , ओर 80g* रजिस्ट्रेशन हो गया है और दोनों ही सर्टिफिकेट मिल गए है

 

*अलहमदुलिल्लाह* अल्लाह के करम से अल फ़लाह एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोटा को भारत सरकार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से *12A , ओर 80g* रजिस्ट्रेशन हो गया है और दोनों ही सर्टिफिकेट मिल गए है इस के लिए ट्रस्ट के सभी मेम्बर/ब्रदर मुबारकबादः के हकदार है खास तौर पर अपने सी ए इस्लाम खान साहिब जिनकी कोशिश से इस दौर में जहाँ कई संस्थओं के रेजिस्ट्रेशन रद्द हो रहै है वही अपनी अपनी ट्रस्ट को यह अहम रजिस्ट्रशन मिला
*12 A के ट्रस्ट के टैक्स में फायदा मिलता है , ओर गवर्मेंट प्रोजेक्ट/सी एस आर फण्ड से काम करने में आसानी होती है*
*80 G से दानदाताओ डोनर्स को दान की गई रकम की 50% ओर कुछ केस में 100% तक छूट मिल पाएगी कोई भी खिदमत के कामो में डोनेट करते ह वह इनकम टेक्स में छूट ले सकता है*
ओर भी कई बेनिफिट्स है जिनकी जानकारी आप ऑनलाइन या फिर सी ए मो इस्लाम खान साहिब से ले सकते है😊 (9414260713) खुशी की बात यह है कोटा में मुस्लिम तंजीमो में अल फ़लाह ट्रस्ट शायद वाहिद ट्रस्ट है जिसे यह बेनिफिट मिला है इसका जिक्र आप बतौर संस्था मेम्बर अपने साथियों ओर दानदाताओ से कर सकते है ,
यह अल फ़लाह ट्रस्ट के एक बड़ा अचीवमेंट है आप सभी को एक बार फिर से मुबारकबाद
रेगार्डस
*अल फ़लाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोटा*
*( 12 A, 80g approved)*
बेयलिम एम रफ़ीक़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...