आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्टूबर 2020

ऍन सी पी राजस्थान युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता , एम जुबेर खान , ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा जारी ,,रिपोर्ट कार्ड ,की प्रशंसा करते हुए कहा है , अशोक गहलोत ने ,गठबंधन धर्म निभाने के साथ ,, छत्तीस क़ौमों में , किसान , मज़दूर ,दलित , अल्पसंख्यक सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी व्यवस्थाएं की है ,

 ऍन सी पी राजस्थान युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता , एम जुबेर खान , ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा जारी ,,रिपोर्ट कार्ड ,की प्रशंसा करते हुए कहा है , अशोक गहलोत ने ,गठबंधन धर्म निभाने के साथ ,, छत्तीस क़ौमों में , किसान , मज़दूर ,दलित , अल्पसंख्यक सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी व्यवस्थाएं की है ,जबकि भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाते हुए ,रिकॉर्ड तोड़ ,गिरफ्तारियां हुई है ,, एम जुबेर खान ,,ऍन सी पी के यूथ इकाई प्रदश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता है ,,,राजस्थान में ऍन सी पी और कांग्रेस का चुनावी गठबंधन है , ऍन सी पी प्रत्याक्षी के रूप में पाली ज़िले की बाली विधानसभा क्षेत्र से , प्रमुख व्यवसायी ,शिक्षाविद ,,समाजसेवक उम्मेद सिंह चम्पावत उम्मीदवार थे ,, एम जुबेर खान ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ,वर्तमान हालातों में ,, उर्दू विषय को लेकर स्कूलों में अध्यपक नियुक्तियों और अध्ययन को लेकर जो भ्रांतियां है उन्हें तुरतं दूर करने का आह्वान किया ,, एम जुबेर खान ने कहा के ,, प्रारम्भिक ,मिडिल स्कूलों में तृतीय भाषा के रूप में उर्दू होना आवश्यक है ,और इसके लिए उर्दू के अध्यापकों की नियुक्ति भी ज़रूरी है , उन्होंने कहा ,राजस्थान में सभी स्कूलों में संख्या के आधार पर उर्दू विषय खोलने ,अध्यापकों की नियुक्तियां करने के जल्द निर्देश दिया जाना ज़रूरी है ,, मदरसा पेरा टीचर्स का मानदेय भी बढ़ाना चाहिए जबकि पुराने पैराटीचर्स को स्थाई प्रबोधक बनाना चाहिए ,,,, एम जुबेर खान ने ,अशोक गहलोत से , अल्पसंख्यक आयोग , वित्त विकास निगम , मेवात बोर्ड , हज कमेटी ,, मदरसा बोर्ड ,,उर्दू एकेडमी सहित सभी बोर्डों का गठन का उचित प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की है,, जबकि ज़िला वक़्फ़ कमेटियों में दो वर्षों से संघ मानसिकता के भाजपाई जमे बैठे है , उनकी जगह कर्मठ कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी मिलना ज़रूरी है,, एम जुबेर खान ने ,मेव समाज को भी गुर्जर भाइयों की तरह विशिष्ठ आरक्षण देने की मांग राजस्थान में दोहराई है ,, ,एम जुबेर खान ने , कहा के अशोक गहलोत का विकास का विज़न है , विकट परिस्थितियों में अशोक गहलोत गांधीगिरी ,, के पारदर्शिता के सिद्धांत के साथ ,पर्यटन को भी बढ़ावा देते है ,शहरों में सोंदर्यकरण व्यवस्थाएं लागू करते है ,जयपुर मेट्रो सहित ,,कोटा ,जोधपुर ,अजमेर ,जयपुर ,में जो विकास , पर्यटन के लिए आकर्षक कार्यक्रम है वोह अशोक गहलोत के विकास विज़न का सुबूत है ,, एम जुबेर खान ने कहा ,,ऍन सी पी कांग्रेस का गठबंधन , राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद पंवार के निर्देशानुसार ,राजस्थान में भी विधासनभा चुनाव के बाद , सभी पंचायत ,,जिलापरिषद ,पालिका चुनाव में भी बरक़रार रखा है ,ऍन सी पी ने अपने प्रत्याक्षी नहीं उतारे और कांग्रेस के प्रत्याक्षियों की मदद की है ,,उन्होंने कहा हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय उम्मेद सिंह चम्पावत के भी निर्देश है की , सभी जिला इकाइयां ,वर्तमान नगर निगम चुनावों में ,, कोटा , जोधपुर ,जयपुर , व् अन्य चुनावों में गठबंधन धर्म निभाते हुए , सीटों के गठबंधन का प्रयास करेंगे , और ऍन सी पी के हिस्से की सीटों के अलावा ,, कांग्रेस को समर्थन करने का विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित करेंगे ,, एम जुबेर खान , मेव समाज के युवा नेतृत्व भी है , वोह मेव समाज की राष्ट्रिय कार्यकारिणी और प्रदेश नेतृत्व में भी अपनी अहमियत रखते है ,,एम जुबेर खान दर्जनों समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े है ,वोह पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के काफी निकटतम रहे है ,, भरतपुर ज़िले के कामा कस्बे से , अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाले एम जुबेर खान ,, छात्र संगठनों में भी सक्रिय रहे ,वर्तमान में एम जुबेर खान ऍन सी पी यूथ इकाई के अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता होने के नाते पार्टी के राष्ट्रिय सम्मेलनों में हिस्सेदार रहते है ,, एम जुबेर खान किसानों की खाद ,पानी ,बीज सहित सभी समस्याओं को लेकर वोह आंदोलनरत रहते है , किसानों को उनका हक़ मिले इसके लिए वोह सरकार से समन्वय स्थापित कर लगातार वार्ताओं में शामिल रहते है ,, एम जुबेर खान ,दलित , मज़दूरों ,अल्पसंख्यकों ,,युवाओं ,छात्र ,छात्राओं की समस्याओं को लेकर , जो रिपोर्ट कार्ड अशोक गहलोत सरकार का आया है उससे वोह संतुष्ट है , लेकिन अभी इस क्षेत्र में और काम हुआ बाक़ी है ,, एम जुबेर खान ने कहा वर्तमान में हमारी प्रार्थमिकता कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होना है ,हमे बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना है ,,सेनेटाइज़ सहित ,,दो गज़ की दूरी और सभी एहतियात सख्ती से पालन करना है ,, एम जुबेर राजस्थान में शराब बंदी , बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओं ,साक्षरता कार्य्रकमों के पक्ष में है ,, एम जुबेर ने राजस्थान के सभी ज़िलों में यूथ इकाइयों का गठन किया है ,, वोह जल्दी ही ,, कोरोना जागरण अभियान के तहत , संगठन के कार्यर्कताओं के ज़रिये कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए , मास्क वितरण , सेनेटाइज़ व्यवस्था के साथ ,, पोस्टर जागरण अभियान चलाएंगे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...