आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2020

*राजस्थान हाई कॉर्ट ने जांच अधिकारी बुलाया।

 

*
23 अक्टूबर 2020 को अजमेर के पूर्व नगरपालिका पार्षद की जमानत पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायधीश नरेंद्र सिंह धड्ढा ने उच्च न्यायालय जयपुर में जांच अधिकारी को बुलाया। वरिष्ठ अधिवक्ता एसके सिंह की दलीलें सुनने के बाद लोक अभियोजक ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि क्रिश्चियन गंज थाने के जांच अधिकारी को सुनवाई की अगली तारीख यानी 5/11/2020 को बुलाया जाए। वकील सिंह ने दलील दी कि यह मामला पिछले 14 महीनों से जांच के लिए लंबित है और पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट नहीं दी है। चंद्रेश सांखला 17 दिनों से जेल में हैं और नगर पार्षद ने भाजपा के महापौर और नगर निगम अजमेर के भाजपा नगर पार्षद होने के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। पार्षद वीरेंद्र वालिया में से एक ने सांखला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि वह अनधिकृत निर्माण के खिलाफ सांखला की कार्रवाई के खिलाफ है, जिसके लिए नगर निगम अजमेर ने वालिया की दुकानों को जब्त किया था। अब चंद्रेश सांखला को पार्षद का टिकट लेने से रोकने के लिए उन्हें फंसाने की साजिश रची गई और परिणामस्वरूप उन्हें जेल हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...