आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2020

नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा ,, मामले में , अल्पसंख्यक अधिकारी ,कर्मचारी महासंघ के , प्रदेश अध्यक्ष हारुन खान का भी टेलेंट सर्च कमाल है

 नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा ,, मामले में , अल्पसंख्यक अधिकारी ,कर्मचारी महासंघ के , प्रदेश अध्यक्ष हारुन खान का भी टेलेंट सर्च कमाल है ,, वोह हर साल प्रतिभावान बच्चों को शैक्षणिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराते है ,और गुदड़ी के लाल की कहावत चरितार्थ करते है ,इस बार भी हारून खान , उनके संगठन के टेलेंट सर्च में ,जयपुर के एक बच्चे के टेलेंट को उन्होंने तलाशा ,फिर तराशा , कोचिंग के लिए बेंगलोर भेजा , इस बच्चे अबरार के , नीट मेडकल प्रवेश में 665 अंक आये है ,जो एक मिसाल ,है ,,, इसके पूर्व भी एक अज़रा बिटिया को , इसी टेलेंट सर्च अभियान के तहत ,, अल्पसंख्यक अधिकारी ,कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष हारून खान टीम ने ,,मेडिकल एंट्रेंस में ,, परीक्षा दिलवाकर ,,एडमिशन दिलवाया है ,, , हारुन खान ,पिछले दिनों ,जयपुर में रिक्शा से किसी से मिलने जा रहे थे ,, बातचीत के दौरान उन्होंने रिक्शा चालक से , उसका नाम , पता ,बच्चों के बारे में जाना , तो उसने बताया की में नाइ की थड़ी जयपुर रहता हूँ ,, मेरे बेटे के दसवीं कक्षा में फर्स्ट डिवीज़न के साथ ,,काफी अच्छे नंबर आये है ,,, लेकिन अब में उसे मज़दूरी पर लगाऊंगा क्यूंकि मेरे पास पढ़ाने के लिए रूपये नहीं है , इस पर हारुन खान ने तुरतं रिक्शा रिक्शा वाले के घर ,, नाइ की थड़ी की तरफ मुड़वाया , घर ,देखा बच्चे से हालात जाने ,उसे मोटिवेट ,किया और , फिर हारून भाई ने ,रिक्शा चालक से कहा , यह बेटा हमारा है ,इसे हम डॉक्टर बनाएंगे ,तुम्हे एक रुपया भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं है ,,,हारून खान टीम ने इस बच्चे को बेंगलोर पढ़ने के लिए भेजा , लोकडाउन , कोरोना की वजह से यह बच्चा बीच में कोचिंग छोड़ जयपुर आ गया ,,इसकी पढ़ाई ,थोड़ी डिस्टर्ब हुई ,लेकिन आज नीट प्रवेश परीक्षा के परिणाम में इस गुदड़ी के लाल ने विकट परिस्थितियों में भी ,,665 अंक लेकर ,, अल्पसंख्यक , कर्मचारी ,अधिकारी महासंघ के टेलेंट सर्च अभियान , का मान बढ़ाया है ,,, हारून खान ,, उनकी टीम जयपुर नाइ की थड़ी का बेटे अबरार को बधाई , मुबारकबाद , अबरार के वालिद अब ,पेंटिंग का काम करने लगे है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...