अल्लाह का शुक्र है ,, अल्लाह ने सोएब आफताब है तो नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 720 नम्बर लाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनना मुमकिन है , को क़ुबूल किया ,, ,कोटा विज्ञाननगर में रहकर ,,पढ़ने वाला बेटा , सोएब आफताब ने ,, नीट 2020 परीक्षा परिणाम में खुद को , आफ़ताब साबित कर ,,कोटा के कोचिंग , कोटा के विज्ञाननगर ,, कोटा के सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल , कोटा के कोचिंग ,एलेन ,उनके वालिद शेख अब्बास ,,वालिदा रज़िया सुल्ताना ,बिटिया ,,अलीशा सुल्ताना ,, हमे , आपको ,समाज को ,,देश को ,,व्यवस्था को रोशन कर दिया ,,बाग़ बाग़ कर दिया , बेटा सोएब गुदड़ी का लाल निकला , लोकडाउन ,कोरोना आफत को ,,, सोएब आफताब ने , अवसर में बदला , वोह कोटा में रहकर विज्ञाननगर में ,पढ़ता रहा , नतीजा ,,हिम्म्त ऐ मर्दां , मदद ऐ खुदा ,, की कहावत सही साबित हुई ,और सोएब आफताब ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से पुरे 720 नंबर लेकर ,,इतिहास लिख ,दिया विश्व का इतिहास हो ,भारत का इतिहास हो ,,आज तक देश भर में नीट के इतिहास में यह पहला मौक़ा है ,जब किसी ने पुरे में से पुरे अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है ,, बेटा सोएब आफ़ताब को
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अक्टूबर 2020
अल्लाह का शुक्र है ,, अल्लाह ने सोएब आफताब है तो नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 720 नम्बर लाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनना मुमकिन है , को क़ुबूल किया ,
बधाई
 , मुबारकबाद ,,सोएब आफ़ताब का कहना है ,, कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया 
इरादा पक्का ,, वोह बच्चों के लिए संदेश देते है ,, पढ़ो ,पढ़ो ,हिम्मत से 
पढ़ो ,, इंशा  अल्लाह कामयाबी क़दम चूमेगी ,,सोएब आफताब कहते है ,वोह एम्स 
में करोडियोलॉजिस्ट में पी जी कर ,रिसर्च कार्य करना चाहते है , रुपयों की 
तरह उनकी चाहत नहीं , वोह मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च कार्य कर ,असाध्य 
बिमारियों के इलाज के सकारात्मक  , कामयाब तरीकों पर खोजपूर्ण ,रिसर्च कर 
,, देश के असाध्य मरीज़ों को ,,बिमारियों से बचाने के लिए ,,कामयाब कोशिश 
करना चाहते है ,, सभी से गुज़ारिश है , कोरोना के इस संकटकाल में ,, कोटा के
 लोकडाउन माहौल में जब कोचिंग ठप्प थे ,तब इस बेटे ने , कोचिंगों का मांग 
बढ़ाया ,,, रुपयों की तरफ खुद दौड़ना नहीं चाहता ,वोह सिर्फ बिमारियों के 
खिलाफ इलाज की जंग में शामिल होकर , रिसर्च कार्यों में लग कर ,देश के  
मरीज़ों को स्वस्थ करने ,उन्हें मोत के मुंह से बचाने के लिए अपना लक्ष्य 
लेकर गोल करना चाहता है , अल्लाह उसे कामयाब करे ,,आमीन ,,,सोएब आफताब की 
इस ऐतिहासिक कामयाबी पर ,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, पंकज मेहता ,,, एलन 
परिवार के  सभी कोचिंग गुरु ,,, अमित धारीवाल ,,गफ्फार मिर्ज़ा ,रफ़ीक़ 
बेहलियम , शफी खान चिल्ड्रन स्कूल , शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ,,, विद्याशंकर 
नंदवाना ,,राखी गौतम ,, अनिल सुआवलाका ,, राजेंद्र सांखला ,, ईश्वर गंभीर 
,,केबिनेट मंत्री  शांति कुमार धारीवाल ,आबिद कागज़ी ,उड़ीसा राउरकेला के 
जनप्रतिनिधियों सहित सभी कोटा के प्रबुद्ध लोगों ने बधाई
 देते हुए उसके लक्ष्य की पूर्ति में वोह कामयाब हो , इसके लिए दुआ की है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)