आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2020

राजस्थान के प्रसिद्ध समाजसेवक ,गांधीवादी ,विचारक ,सुधारवादी ,भाई युसूफ अली टाक का आज जन्म दिन है

 

राजस्थान के प्रसिद्ध समाजसेवक ,गांधीवादी ,विचारक ,सुधारवादी ,भाई युसूफ अली टाक का आज जन्म दिन है ,उन्हें बधाई ,मुबारकबाद , युसूफ अली टाक को हाल ही में उनकी गांधीवादी विचारधारा ,, पैगम्बर हुज़ूर स अ व की अलम्बरदारी के तहत शोषित ,दलित , उत्पीड़ित ,दलित ,पिछड़े सभी छत्तीस क़ौमों के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए राष्ट्रिय अध्यक्ष घोषित किया था ,जिसके कार्यकम अब महात्मा गांधी की जयंती ,, पैगम्बर हुज़ूर स अ व की आमद ख़ुशी के वक़्त पर आयोजित होंगे ,, युसूफ अली टाक इस मौके पर ,देश भर में कार्यशालाएं ,, आयोजित करेंगे ,,उन्होंने कहा के महात्मा गांधी ,के पास हर संघर्ष में ,, हर मुक़ाबले में ,,देश की आज़ादी की जंग में सिर्फ , पैगम्बर मोहम्मद स अ व की शिक्षा ही एक मात्र सहारा थी ,यह उन्होंने स्वीकार भी किया है ,इसलिए इस मौके पर दलित ,अल्सपंख्यक ,पिछड़े ,शोषित , उत्पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलवाने वाले लोगों को ,प्रतोसहित करने के लिए पुरस्कार योजना भी शुरू की जायेगी ,,
पैगाम ऐ इंसानियत के अलम्बरदार हज़रत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में मुल्क की तरक़्क़ी ,इन्साफ ,क़ौमी यकजहती के पैगाम की अलमबरदारी के लिए ,,अमन सुकुन के पैगाम को मंज़र ऐ आम करने की शपथ के साथ देश भर के मुसलमानो को ,,मिलाकर आल इण्डिया फोरम के गठन का ऐलान होगा ,, ,,मुल्क के अलग अलग सूबे ,अलग अलग ज़िलों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद कोर कमेटी ने इस फोरम के गठन का प्रस्तावित ऐलान किया ,है ,,,,आल इण्डिया फोरम के ज़रिये ,अमन ,,सुकून ,,इन्साफ ,,बुराई के खिलाफ जंग , को लेकर जयपुर के संघर्ष शील समाज सेवी ,गाँधीवादी ,विचारक ,,,युसूफ अली टाक को,,,, इस फोरम का राष्ट्रिय अध्यक्ष घोषित किया है ,कोर कमेटी ने राष्ट्रिय ,,राज्य ,जिला स्तर पर ,आल इण्डिया फोरम के गठन की ज़िम्मेदारी भी,,, सर्वसम्मति से युसूफ अली टाक को दी है ,,युसूफ अली टाक ने बताया के देश भर में वर्तमान हालातो में चल रही न इंसाफ़ी ,मार काट ,,सियासी उपेक्षा ,, पक्षपात सहित कई परेशानियों से देश का आम मुसलमान ,,और दलित ,पिछड़ा वर्ग ,परेशांन सा है ,ऐसे में देश की तरक़्क़ी को बहुत बढ़ा खतरा हो गया है ,,युसूफ अली टाक ने कहा ,, देश का एक वर्ग जो देश में शासक भी रहा ,है उस वर्ग के सभी प्रयासों के बाद भी मुल्क में ,,तरक़्क़ी ,अमन ,सुकून के पैगाम की अलम्बरदारी में हिस्सेदारी के बाद भी , हालात संविधान में दिए गए ,क़ायदे ,क़ानून ,,के अनुरूप नहीं चल पा रहे है ,,,सियासत को सिर्फ कुर्सी चाहिए ,और कुर्सी के लिए सियासी लोगो को सिर्फ वोट चाहिए ,, ,ऐसे में सियासी लोगो ने देश भर के मुसलमानो ,, दलितों , पिछडो , को अपने निजी फायदे के लिए बहकाकर फुसलाकर ,,प्रलोभन देकर ,भविष्य के झूंठे सपने दिखाकर ,फ़िरक़ों ,हिस्सों ,समाजों में बाँट दिए है ,मुल्क के तरक़्क़ी तभी सम्भव है जब मुल्क का यह बढ़ा मुस्लिम तबक़ा एक जुट हो ,एक जुट होकर मुल्क की तरक़्क़ी के लिए कार्ययोजनाएं तैयार कर अपनी व्यवस्थाएं दे ,लेकिन ,सरकारें ,सरकार में बैठे लोग ,मुस्लिम, , दलित , पिछड़े , समाज के ज़िम्मेदारन ,,प्रतिभावान लोगो को प्रोत्साहित नहीं कर पा रहे है ,उन्हें वोह सहुलियते मुहैया नहीं हो रही है ,जिनके ज़रिये राह पकड कर वोह देश ,समाज के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर,, बहुत कुछ कर सकें , युसूफ अली टाक ने कहा. यह महात्मा गाँधी के आज़ादी के सपने के खिलाफ है , गांधीवादिता के खिलाफ है ,उन्होंने कहा के महात्मा गाँधी हमेशा पैगम्बर मोहम्मद स अ व के बताये हुए रास्ते पर चल कर हर गुलामी से आज़ादी ,हर परेशानी से संघर्ष ,, और हर जंग में अहिंसा के साथ जीत के अलमबरदार रहे है , इसीलिए साल में दो बार ,महात्मा गाँधी के जन्म दिन और पैगम्बर मोहम्मद स अ व के जन्म दिन के अवसर पर ,, देश भर में बढ़ी कार्यशालाएं आयोजित कर ऐसे लोगों के दुःख तकलीफों का हमदर्द बन संघर्ष की कार्ययोजनाएं तैयार होंगी ,इस मौके पर ,दलित ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ों के हमदर्दों को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित करने के लिए पुरस्कार योजना भी चलाई जायेगी ,उन्होंने कहा , ऐसे में देश भर के अलग अलग सूबों से जुड़े मुख्तलिफ मुस्लिम , दलित , पिछड़े , समाज के इंटेलेक्चुअल साथियों से कई महीनों से लगातार चर्चा चल रही ,थी ,,पिछले दिनों ,,जयपुर ,दिल्ली ,,मुंबई ,लखनऊ , कोटा ,,इंदौर ,,भोपाल में अलग अलग बैठके आयोजित हुई ,उसी के बाद इस्लाम के पैगम्बर ,अमन ,सुकून के अलमबरदार ,इंसाफ परस्त , सभी की फ़लाह बेह्बुदगी का पैगाम देने वाले हुज़ूर स ,अ ,व, की पैदाइश जश्न ऐ आमद ऐ रसूल के मौके पर ,देश भर के मुसलमानो, पीड़ित ,दलित ,शोषित , पिछड़ों को , ,मुल्क की तरक़्क़ी ,,मुल्क की हिफाज़त ,मुल्क में रह रहे लोगो को सुरक्षा ,विकास मुहैया कराने को लेकर ,,एक करने के लिए आल मुस्लिम , दलित ,पिछड़ा ,फोरम का गठन किया गया ,,है ,,राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद ,युसूफ अली टाक ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए ,बताया के ,मुस्लिम का शाब्दिक अर्थ ,,ईमानदार ,,अमन पसंद ,होता है उन्होंने कहा ,,आल मुस्लिम फोरम ,में संविधान के प्रावधान के तहत ,,इसी भावना को ध्यान में रखते हुए ,गंगा जमुना तहज़ीब की सुरक्षा के लिए ,,प्यार ,मोहब्बत का पैगाम आगे बढ़ाने को दृष्टिगत रखते हुए ,,,पदाधिकारियों में इक्यावन प्रतिशत ,देश की छत्तीस क़ौमों के सर्वसमाज के लोग नियुक्त होंगे ,यह सभी लोग ,,देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग के अलम्बरदार होंगे ,यह हिन्दू समाज से होंगे , ,,युसूफ अली टाक ने कहा के अकेली कोई भी कॉम देश का भला नहीं कर सकती ,इसीलिए सभी क़ौमों को मिलकर ,,एक साथ रहकर ,वर्तमान हालातों में देश हित के लिए संघर्ष करना होगा ,,,, युसूफ अली टाक ने खुदा से दुआ भी की है ,खुदा उन्हें इस राह को आसान बनाने के लिए देश भर के अनुभवी ,युवा ,बुज़ुर्ग ,,महिलाये साथ लेकर इस पैगाम को ईमानदारी से बुराई के खिलाफ संघर्ष की ताक़त के साथ आगे बढ़ाने की ताक़त दे ,हिम्मत दे ,आमीन ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Image may contain: 1 person, standing

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...