आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अगस्त 2020

"गिरने से निगाहों को बचा दीजिए हुजूर"

 प्रशांत भूषण प्रकरण,,,,
"गिरने से निगाहों को
बचा दीजिए हुजूर"
"यह सत्य और तराजू हटा दीजिए हुजूर"
"दीवारों पे शुभलाभ लिखा दीजिए हुजूर"
"फिर कोई भी उम्मीद करे आपसे सच की,
उसको कहीं सूली पे चढ़ा दीजिए हुजुर"
"सरपंच से हटते ही सियासत का पैरहन,
गर ठीक है तो सबको सिला दीजिए हुजूर"
रोका नहीं गया क्यों मजदूरी पे हमला,
मजदूरों को यह राज बता दीजिए हुजूर
हम देख के भी चुप हैं पेशकार की पेशी,
पेशी का ये दस्तूर मिटा दीजिए हुजूर
हिलता है हवाओं से दरवाजे का पर्दा,
जुर्माना हवा पे भी लगा दीजिए हुजूर
अबभी टिकी हैं सबकी निगाहें हुजूर पर,
गिरने से निगाहों को बचा दीजिए हुजूर,,लिखने के अंदाज में कमी हो सकती हैं,जरूर,, आप भी कुछ तो कुछ अपनी राय-बताइये हजूर,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...