आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2020

जंगल में शेर अपना शिकार खुद करता है

जंगल में शेर अपना शिकार खुद करता है ,खुद खाता है ,, आसपास भेड़िये ,,,गीदड़ ,,लोमड़ी ,जैसे कमज़ोर ,असहाय ,,चालबाज़ ,धोखेबाज़ ,सिफ़्त वाले जानवर , इन्तिज़ार में रहते है ,कब ,यह शेर इस शिकार से गाफिल हो ,और वोह फिर इस शिकार को खुद भी खाएं ,ले जाए ,अपना पेट भरे ,क्योंकि , इन चालबाज़ जानवरों में ,खुद शिकार करने की हिम्मत नहीं होती ,, कमोबेश यही कुछ सभी विधानसभा क्षेत्रों में ,राज्य सभा में ,लोकसभा में हो रहा है ,,भाजपा तो खुद आंकड़ों में कम रहती है ,फिर बस कांग्रेस के जो विधायक होते है ,, उन पर निगाह रखती है ,, गीदड़ , लोमड़ी की तरह ,,उन विधायकों को खरीदती है ,,,प्रलोभन देती है , और फिर खुद को ,,टाइगर अभी ज़िंदा है ,,शेर है कहकर ,खुद का ही मज़ाक़ उड़वाती है ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...