आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2020

परवरिश बच्चों को हौसला भी देती है ,तहज़ीब भी देती है

परवरिश बच्चों को हौसला भी देती है ,तहज़ीब भी देती है ,और यह हौसला ,, यह तहज़ीब ,तहज़ीब की नवाबों की नगरी , टोंक में बिटिया महाविश शाहीन का हो तो माशा अल्लाह ,,क्लीन टोंक ,हरा भरा टोंक ,,हुज़ूर स अ व की हदीस हरियाली उगाओ को मुकम्मल कर देता है ,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,, मासूम महाविश शाहीन की ,, जो वालिद शाहीन अफ़रोज़ का भी हरा भरा टोंक का पैगाम देकर ,, उनका नाम रोशन कर रही है ,,,इस बिटिया महाविश की आज 14 जुलाई बरोज़ मंगलवार सालगिराह का जश्न है ,, उसे बधाई , मुबारकबाद ,, पढ़ाई में अव्वल आकर वालिद का नाम रोशन करने वाली महाविश ,,इस कम उम्र में ही माशाअल्लाह बेहतर मुक़र्रिर यानी वक्ता है ,,, मुखर है ,, वोह अपनी सालगिरह , हरियाली टोंक के अभियान के साथ हर साल की तरह इस बार भी मना रही है ,,बिटिया का संकल्प है के वोह उन्हें सालगिरह मुबारकबाद की दुआए देने वाले , उन्हें बर्थडे मुबारक करने वाले ,हर शख्स को हरियाली के पैगाम के साथ ,, एयर प्यूरीफाई प्लांट ,, हरा पेड़ , गिफ्ट में देंगी ,,,आज उन्होंने सालगिरह के दिन की शुरआत , उनके उस्ताद , उनके वालिद ,वालिदा ,बुज़ुर्गों की दुआओं के साथ की वोह अब तक कई दर्जन पेड़ पौधे ,,अपने हम उम्र साथियों को ,पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ ,के नारे के साथ उपहार स्वरूप देकर एक हरियाली संदेश ,टोंक हरा भरा ,,मेरा टोंक ,मेरा अपना टोंक ,हरा भरा टोंक ,साफ़ सुथरा टोंक ,,बेटियों की अव्वलीन शिक्षा का टोंक ,का पैगाम दे चुकी है ,उनका पैगाम का यह सिलसिला लगातार जारी है ,,,बिटिया महाविश शाहीन , टोंक के सोशल मिडिया सुपर एक्टिविस्ट ,, गुरूजी ,शायर जी ,,लेखक जी ,भाई शाहीन अफ़रोज़ की बेटी है ,, ,, माशाअल्लाह दोनों बाप बेटी का एक ही दिन आआज जन्म दिन है ,, उन्हें उनकी सालगिराह पर ,,कामयाबी ,खुशहाली ,सह्तयाबी ,उम्रदराज़ी के बेशुमार दुआओं के साथ बधाई , मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: 2 people, selfie and closeup

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...