आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2020

जी डी पटेल ,, गुजराती पटेल ,, हमारे पटेल , आपके पटेल ,, हर दिल अज़ीज़ पटेल ,सर्व समाज सेवाभावी पटेल ,,कोटा के पटेल ,, व्यापारियों के पटेल ,, विश्व गुजराती समाज के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष ,,पहली बार नहीं ,,चौथी बार निर्वाचन ,कोटा के लिए गौरव की बात है ,

जी डी पटेल ,, गुजराती पटेल ,, हमारे पटेल , आपके पटेल ,, हर दिल अज़ीज़ पटेल ,सर्व समाज सेवाभावी पटेल ,,कोटा के पटेल ,, व्यापारियों के पटेल ,, विश्व गुजराती समाज के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष ,,पहली बार नहीं ,,चौथी बार निर्वाचन ,कोटा के लिए गौरव की बात है ,, यूँ तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है ,,लेकिन इस नौजवान ,बुज़ुर्ग की कुछ शख्सियत ही ऐसी है ,,जो कुशल व्यापारी होने के साथ साथ ,,संवेदनशील समाजसेवक भी है ,,ऐसे पटेल है जो हर ज़रूरत के वक़्त , हर संकट की घडी में ,साथियों की टीम के साथ ,आमलोगों की खिदमत करते हुए नज़र आते है,, कोटा रिफ्रेक्ट्रीज़ महाशक्ति मार्केटिंग के साथ कई तरह के कामयाब ,,व्यवसाय है , समाजसेवा क्षेत्र में आलू की तरह हर समाज , हर धर्म , हर मज़हब ,,सभी व्यवस्थाओं में जी डी पटेल , मुस्कुराता चेहरा ,, नौजवान जैसी चुस्ती ,फुर्ती के साथ अपनी टीम को लेकर मोर्चा संभालते नज़र आते है ,स्वाइन फल्यु हो ,डेंगू हो ,,मलेरिया हो ,,कोरोना हो ,हर वक़्त खुद आयुर्वेदिक ओषधियों से काढ़ा बनवाते है ,,घर घर ,बस्तियों ,बस्तियों ,चौराहे पर अपनी टीम के साथ मुफ्त खिदमतगार बनकर काढ़ा पिलाते हुए रोज़मर्रा नज़र आते है ,, जी डी पटेल कोटा में ही नहीं , राजस्थान में ही नहीं ,भारत में ही नहीं , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े है , ,वोह व्यवसाय के सिलसिले में तो कई बार विदेश यात्राएं कर चुके है ,, लेकिन समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी वोह अंतर्राष्ट्रीय सेवा क्षेत्र से जुड़े है ,, पटेल गुजराती समाज कोटा के भी व्यवस्थापक का काम देखते है ,,, खाद व्यापार से जुड़े होने से , यह किसानों के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए भी संघर्ष करते है ,जबकि शिक्षा क्षेत्र में साक्षरता कार्यक्रम ,बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओं की भी अलख जगाते है ,,पटेल पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाते है ,, तो मुफ्त चिकित्सा शिविर में बीमार लोगों का इलाज करवाकर उन्हें मुफ्त दवाये वितरित करवाते है ,,,पटेल मज़दूरों के हक़ के लिए संघर्ष करते है ,तो व्यापारियों के साथ जुड़कर , उनकी व्यवस्थाओं के साथ इंसाफ हो ,इसके लिए एक जुट रहते है ,,, जी डी पटेल कोटा गुजराती समाज के भी कर्ता धर्ता है ,,मैगज़ीन प्रकाशन से जुड़कर पत्रकारिता ,, लेखन का भी अनुभव रखते है ,जी डी पटेल ,,गुजरात गौरव मैगज़ीन , गुजरात दर्शन ,, गुजरात सरिता ,राजस्थान गायत्री परिवार निर्देशिका ,,गुजरात परिवार परिचय पत्रिका के सम्पादन भी करते है ,, जी डी पटेल गायत्री परिवार ट्रस्ट ,,संत कबीर संस्थान आश्रम सेवा ट्रस्ट ,,श्री अखिल राजस्थान गुजराती समाज ,समर्पण सेवा समिति ,,,श्याम हरी सिंघानिया सेंकेंडरी स्कूल ,गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी कोटा ,, मध्य गुजरात फर्टिलाइज़र्स डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ,,हाड़ोती दृष्टि सेवा समिति ,बजरंग वेदान सेवा समिति , महालक्ष्मी महिला सेवा समिति , राजस्थान फर्टिलाइज़र्स एसोसिएशन , ज्ञानोदय बाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हैए ,,जबकि चंबल संसद जल बिरादरी के संभापति निर्वाचित है ,,अखिल भारतीय गुजराती समाज के उपाध्यक्ष है ,,,जी डी पटेल , श्री हाड़ोती गो सेवा संस्थान ,,प्रांतीय पाटीदार सेवा संस्थान राजस्थान ,कोटा डिस्ट्रिक्ट कबड्डी संघ , मानव कल्याण समिति ,, हरियाली मंच ,,समर्पण बहुउद्देशीय सेवा समिति के संरक्षक है , जबकि कोटा सिटिज़न कौंसिल ,विश्व संस्कृति परिवार ,,कोटा चंबल कमांड , पूर्व सदस्य प्रेस क्लब कोटा ,ब्रिगेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,, गुजराती कल्याण परिषद आइ बैंक सोसाइटी राजस्थान ,कोटा डवलपमेंट फोरम ,,गीता सतसंग आश्रम , के सक्रिय सदस्य है बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिन्हे हम प्यार से बुज़ुर्ग नौजवान कहते है ,, जो हुलिए से दिखने में बुज़ुर्ग से लगते है , लेकिन माशाअल्लाह ,नोजवानो के साथ ,कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्यों में अव्वल रहते है ,,तब कोई भी इन्हे नौजवान कहे बगैर नहीं रह पाता है , पचास वर्षो से लगातार निर्विवाद तरीके से राजस्थान भर में हर क्षेत्र में समाजसेवा कार्यों में सक्रिय रहने वाले ,भाई जी डी पटेल को राजस्थान जन मंच जिसमे सभी सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी , नामचीन समाज सेवक है ,उन्हें , समाज रत्न के सम्मान से सम्मानित किया है ,,इन बुज़ुर्ग नौजवान जी डी पटेल जो बहुद्देशीय योजनाओ के तहत ,बहुद्देशीय व्यवस्थाओं के साथ ,,सर्वसमाज में लगातार सक्रिय रहकर सेवा कार्यों से जुड़े है , अल्लाह जवानी बरक़रार रखे ,उनके दिल में समाजसेवा की संवेदनशीलता के साथ , सर्वसमाज की सेवा का निर्भीक ,निष्पक्ष होकर ,सेवाभावी हौसला बरक़रार रखे , इन्ही दुआओं के साथ ,,जी डी पटेल , बुज़ुर्ग नौजवान एक बारे फिर ज़िंदाबाद ,उन्हें बधाई ,, मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

  • कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...