*मेहनती अधिकारी* का मतलब क्या ??
Ans: *तेजपत्ता*
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है, पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है
फिर...
उसी सब्जी को परोसते और खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!
😭😭😇😇
Ans: *तेजपत्ता*
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है, पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है
फिर...
उसी सब्जी को परोसते और खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!
😭😭😇😇
*सफल अधिकारी* मतलब क्या ??
Ans: *हरा धनिया*
उसे पता हीं नहीं होता क्या बन रहा है और सब्जी बन जाने के सबसे बाद मे प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है
फिर....सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!
😃😜😀😊
इसके आगे.....
एक प्रकार और है,
*चतुर अधिकारी*
वो हिंग की तरह होता है जो चुटकी भर नाम के लिए काम में हाथ लगाता है, लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी चाटुकारिता की खुशबू छोड़ जाता है। अंत में वही ACR और promotion पाता है।
😜😃😃
Ans: *हरा धनिया*
उसे पता हीं नहीं होता क्या बन रहा है और सब्जी बन जाने के सबसे बाद मे प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है
फिर....सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!
😃😜😀😊
इसके आगे.....
एक प्रकार और है,
*चतुर अधिकारी*
वो हिंग की तरह होता है जो चुटकी भर नाम के लिए काम में हाथ लगाता है, लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी चाटुकारिता की खुशबू छोड़ जाता है। अंत में वही ACR और promotion पाता है।
😜😃😃

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)