आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2020

कोटा में 25 लाख लोग रहते है,

कोटा में 25 लाख लोग रहते है, कई राज्यों, कई शहरों से लोग कोटा में पढ़ने या नौकरी करने या व्यापार करने आते है फिर यही बस जाते है । फिर वो खुद को कोटा के कहने लगते है । फिर वो कोटा से वो सब लेते है जिसके लिए वो कोटा आए थे ।
बेशुमार दौलत, जीने की आजादी, नाम और अान सब वो इस शहर से हासिल कर लेते है । और ये शहर उन सभी को अपने सर आंखों पर बिठा लेता है ।
ये कोटा की पहचान है जो हर उस आदमी को पहचान देता है जो इसके आंचल में आता है ।
लेकिन आज मेरा कोटा वीरान है और वो सभी जो दूसरे शहरों से आकर मेरे कोटा का दोहन करते रहे वो रातों रात अपने शहर अपने गांव चले गए और जो नहीं जा पाए वो जाने के लिए छटपटा रहे है ।
आज कोटा उन्हें डरावना लग रहा है वही कोटा जिसे कल तक वो अपना शहर बोल रहे थे । आज वही कोटा उनके लिए पराया हो गया है । वो यहां से निकल जाना चाहते है ।
जिस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया आज वो उस शहर में एक पल के लिए भी रुकना नहीं चाहते । कल तक जिस शहर में रहना उनकी शान थी आज यहां रहना उनकी मज़बूरी बन गई है ।
कल जब कोरोना वायरस चला जाएगा तब फिर हजारों लाखो लोग कोटा की तरफ दौड़ेंगे, तब फिर ये शहर उनका अपना शहर हो जाएगा । तब फिर वो कोटा का दोहन करने यहां आ जाएंगे । तब फिर कोटा उनके सपनों का शहर बन जाएगा । तब फिर ये कोटा उनका कोटा हो जाएगा ।
आज मेरा कोटा घायल है, आज मेरे कोटा को इलाज की जरूरत है । आज मेरा कोटा संक्रमित है । आज मेरा कोटा मायूस है । लेकिन में आज भी कोटा में हूं, मै कल भी कोटा में ही था, और मै कल भी कोटा में ही रहूंगा । ये मेरा कोटा है । मै मेरे शहर को मरने नहीं दूंगा । मै लड़ूंगा, मै संघर्ष करूंगा लेकिन में कोटा को मरने नहीं दूंगा । कोटा मेरा कर्म स्थान ही नहीं कोटा मेरा घर है । कोटा मेरे लिए शिक्षा का गढ़ नहीं बल्कि कोटा ही मेरा परिवार है । कोटा मेरी सांसों में धड़कता है । मैं कोटा में ही जियुंगा और कोटा में ही मरूंगा ।
क्युकि में कोटा का हूं ।
I love my kota

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...