कश्मीर में रोज़ मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो रहे है ,,,सभी को
श्रद्धांजलि के साथ ,सरकार से ऐसे आतंकवादियों से सख्ती से निपटने की अपील
,,में सरकार की आलोचना करने के पक्ष में नहीं हूँ ,में यह भी नहीं पूंछूंगा
के ,एक के बदले दस सर के जुमले का क्या हुआ ,में यह भी नहीं दोहराऊंगा
,जिसमे नोट बंदी से आतंकवादियों की कमर टूट जायेगी ,कहा था ,में यह भी
नहीं दोहराऊंगा जिसमे ,370 हटने लाख पाबंदियों के बाद कश्मीर में आतंकवाद
पूरी तरह से काबू में आने का दावा किया गया था ,,,क्योंकि व्यवहारिक
रूप से ,,छद्म युद्ध करने वाले आस्तीन के साँपों के बारे में हम ऐसा दावा
हरगिज़ नहीं कर , सकते ,फिर भी ,इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ,,सुचना तंत्र ,हमे ऐसा
मज़बूत तो कर ही सकते है ,जिसमे पूर्व सूचनाएं मिलना आसान हो जाए ,,एक ऐसा
सर्च ऑपरेशन फिर चला सकते है ,जिसमे आतंकवाद की फिर कमर टूट जाये ,एक ऐसा
कारगिल ,एक ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते है जिससे आतंवादी ठिकाने फिर से
नष्ट हो जाये ,नहीं तो हम ,पाकिस्तान का नामो निशान नक़्शे से मिटाकर ,भारत
में फिर से मिला तो सकते है ,इसके लिए हमे अमेरिका से कोई परमिशन की ज़रूरत
तो है नहीं ,फिर जल्दी ही इन शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए
पाकिस्तान की तबाही के लिए युद्ध नहीं तो कमसे कम सर्जीकल स्ट्राइक में
,,उसके ठिकानों की तबाही की खबर तो देश को मिलना ही चाहिए क्योंकि ,देश की
तरफ जिसने भी आँख उठाकर देखा ,उसकी आँखे फोड़ देने की हमारे भारत की पहचान
है , भारत के फौजियों की बहादुरी ,हौसले की पहचान है फिर अब तो सेना को
खुली छूट है ,,आज़ादी है ,,सम्वन्यक है ,सलाहकार है ,अब तो यह हो ही जाना
चाहिए ,,आपकी क्या राय है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)