आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2020

कोटा के सांसद ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला साहब सहित माननीय प्रधानमंत्री महोदय , माननीय मोहन भागवत सर संघ संचालक

कोटा के सांसद ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला साहब सहित माननीय प्रधानमंत्री महोदय , माननीय मोहन भागवत सर संघ संचालक को एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने पत्र लिखकर ,वर्तमान कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिए थोड़ी सी राजस्व के बदले ,भारत सरकार द्वारा जो शराब की बिक्री की इजाज़त लोकडाउन शिथिलता एड्वाज़री में दी है उसे फिलहाल दो माह तक तत्काल स्थगित रखने की मांग को लेकर पत्र लिखा है ,,, अख्तर
आदरणीय ओम जी बिरला साहिब
अध्यक्ष महोदय
लोकसभा ,,भारत सरकार ,, नई दिल्ली
विषय , वर्तमान कोरोना वाइरस संक्रमण और लोकडाउन कार्यकाल के हालातों में , प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी साहिब से ,देश भर में शराब की बिक्री रुकवाने के क्रम में ,
आदरणीय
ओम जी बिरला साहिब ,,आदाब अर्ज़ है ,,, आप कोटा के लोकप्रिय सांसद के साथ , ,,राजस्थान ,पुरे भारत में ,,सफलतम लोकससभा अध्यक्ष है ,आपकी संवेदनशीलता ,,कुशल प्रशासन और तात्कालिक जनहितकारी फैसलों को सभी ने देखा है ,,वर्तमान हालातो में देश भर में कोरोना संक्रमण है ,,कोरोना वाइरस को रोकने के लिए ,एक तरफ तो सोशल डिस्टेंसिंग की बात है ,और लोकडाउन की पाबंदियों में ज़रूरी व्यवस्थाओं के लिए छूट की प्राथमिकता है ,लेकिन अफ़सोस है के भारत सरकार की कोरोना एवाइज़री में ,,शराब की बिक्री की भी छूट दी गयी है ,आदरणीय आप भी शराब विरोधी है ,,आप भी जानते है ,के शराब के बगैर किसी की मृत्यु हो सकती ,ज़िंदगी के लिए ,शराब नहीं , रोटी की प्राथमिक ज़रूरत है ,,जबकि आवश्यक सेवाओं के लिए भी लोगों की आवाजाही की ज़रूरत है ,,शराब की बिक्री खुलते ही ,,देश भर के अलग अलग राज्यों के वाइरल विडिओ ,,आप सहित सभी ने देखे है ,,टूट पढ़ना ,सोशल डिस्टेंसिंग खत्म ,यह सब ,,सिर्फ शराब से राजस्व वसूली के लिए है ,और भारत सरकार ,,इतनी संवेदना विहीन नहीं हो सकती के वोह इस संकट काल में ,,सिर्फ राजस्व बढ़ाने के लिए ,,घाटे की आपूर्ति के लिए ,देश, देशवासियों को संकट में डाल कर शराब की बिक्री करवाए ,,आदरणीय अगर एसा होता ,रहा तो सुरक्षा कर्मी ,पुलिस कर्मी ,सिर्फ शराब बिक्री के वक़्त सोशल डिस्टेंसिंग की असफल पालना में ही लगे रहेंगे ,सभी राज्यों में अराजकता का माहौल रहेगा ,,कोरोना संक्रमण जो देश ने डेढ़ माह की त्याग ,,तपस्या ,,कई मौतों ,कई बिमारियों ,,अरबों अरब रूपये के नुकसान के बाद ,,हमने लगभग काबू में किया है ,,फिर से फैलने की संभावना है ,,आदरणीय ओम जी भाई साहब , आपका विनम्र मत भी हमेशा शराब के खिलाफ ,रहा है ,,,वर्तमान में कोटा के आपके सहयोगी विधायक ,आदरणीय मदन दिलावर ने भी ,शराब बिक्री को लेकर आपत्ति की है ,,में खुद आपका सहपाठी होने के नाते ,आपकी संवेदनशीलता से व्यक्तिगत रूप से परिचित हूँ ,आप का प्रशासन ,आपकी संवेदनशीलता ,,फिर से राज्यों को ,देश को ,,कोरोना की चपेट में सिर्फ शराब की बिक्री से राजस्व वसूली के लिए हो जाए ,ऐसा आप क़तई स्वीकार नहीं करेंगे ,,निश्चित तोर पर कोटा में आपकी सहकारिता व्यवस्था से खाद्य आपूर्ति समय पर हो पायी है ,,, लोगों को राहत भी मिली है ,, लेकिन प्लीज़ ,,देश में शराब की बिक्री फीलहाल थोड़े से राजस्व के लालच के लिए न हो ,,इसे रुकवाइये प्लीज़ रुकवाइये ,
अतः आप से निवेदन है के आप आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय को ,देश भर में राज्यों को जो शराब की बिक्री की छूट दी गयी है ,उसे फिर से तत्काल प्रतिबंधित करवाने के लिए समझाइश करे ,उन्हें तैयार करें ,के वर्तमान हालातों में ,राष्ट्रहित में शराब की बिक्री हरगिज़ नहीं ,,राष्ट्रवादी संगठन स्वम सेवक संघ भी ,,सम्भवत देश भर में शराब की बिक्री के पक्ष में नहीं है ,
भवदीय
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण
2 थ 15 विज्ञाननगर मेन रोड ,कोटा राजस्थान 324005
मोबाइल 9829086339
दिनांक 5 मई 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...